HOME

Gold Price Update : सोने के चढ़ने लगे दाम, फिर भी 8921 रुपये सस्ता मिल रहा है गोल्ड, यहां जानें 14, 18, 22, 23 और 24 कैरेट का ताजा भाव

नई दिल्ली : अगर आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। सर्राफा बाजार इस महीने की शुरुआत सोने की कीमत में तेजी और चांदी की कीमत में गिरावट से कमी आई है। इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन सोने की कीमत में तेजी दर्ज की गई। सोना 40 रुपया महंगा होकर 47279 रुपये प्रति तोला हो गया है। वहीं चांदी 330 रुपये सस्ती होकर 63072 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई हो गई है।

Gold Loan क्या है, कैसे मिलेगा गोल्ड लोन, इससे जुड़ी हर जानकारी जानिए

इससे पहले सोमवार को सोना 47149 रुपये और मंगलवार को 47239 रुपये प्रति 10 ग्राम के सस्त पर बंद हुआ था। जबकि चांदी सोमवार को 63804 रुपये और मंगलवार को 63804 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

ऑलटाइम हाई से सोना 8913 और चांदी 17023 रुपये मिल रहा है सस्ता

सोना अभी भी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 8,921 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी 16076 रुपये प्रति किलो सस्ता बिक रही है। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

Related Articles

Back to top button