Good News कटनी जिले भर के लोगों को क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO Office Katni ) आने जाने में लगने वाले टोल टैक्स से जल्द मुक्ति मिलेगी। दरअसल RTO आफिस से पहले टोल नाका था जहां से निकलने पर टैक्स चुकाना पड़ता था। भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल ने इस अजीबोगरीब स्थिति को लेकर क्षेत्रीय सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा को अवगत कराया साथ ही कलेक्टर प्रियंक मिश्रा को पत्र लिखकर जनता को होने वाली परेशानी के बारे में विस्तार से बताया, जिसके बाद कलेक्टर ने एसडीएम को मौके पर भेज कर भौतिक परीक्षण कराया।
कटनी RTO आफिस जाने पर लगने वाले टोल टैक्स से जल्द मिलेगी मुक्ति
इस दौरान जिला अध्यक्ष श्री पायल के साथ वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने स्थल का निरीक्षण कर इस समस्या का हल निकाला जिसमे एक वैकल्पिक मार्ग निर्माण सड़क से थोड़ा हटकर कराने पर सहमति बनी। सड़क निर्माण हेतु करीब 25 लाख का इस्टीमेट तैयार कराया गया जिसे स्वीकृति हेतु सम्मानीय प्रभारी मंत्री को भेजा गया। प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने इस पर स्वीकृति देते हुए जिलाध्यक्ष श्री पायल को अवगत कराया।
जिला मीडिया प्रभारी आशुतोष शुक्ला ने बताया कि आज इस विषय पर जिला अध्यक्ष श्री पायल के साथ भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर से भेंट की। कलेक्टर श्री मिश्रा ने बताया कि यह समस्या काफी गम्भीर थी जिसका वैकल्पिक मार्ग बना कर हल निकाला गया। इस कार्य की निविदा प्रक्रिया शुरू हो गई है, अतिशीघ्र इस वैकल्पिक मार्ग का निर्माण प्रारम्भ किया जाएगा जिसके बाद परिवहन कार्यालय आने जाने वाले लोगों को टोल नाके से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा और जिससे उन्हें टोल टैक्स चुकाने या अन्य विषम परिस्थितियों से भी नहीं जूझना होगा।
जिला भाजपा अध्यक्ष रामरतन पायल ने कटनी में परिवहन कार्यालय आने जाने में लगने वाले टोल टैक्स की समस्या के हल हेतु सांसद प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा का आभार व्यक्त किया साथ ही इस समस्या के निदान हेतु शासकीय प्रक्रिया पूरी करने हेतु कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की प्रशंसा की।
आज कलेक्टर से मुलाकात के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष रामचन्द्र तिवारी, चमनलाल आनंद, पीताम्बर टोपनानी, जिला महामंत्री चेतन हिंदूजा, जिला उपाध्यक्ष सुनील उपाध्याय, मृदुल द्विवेदी, दीपक टण्डन, जिला मंत्री सुश्री अंकिता तिवारी आदि भी मौजूद थे।