राष्ट्रीय

Good News: पेंशनरों को घर बैठे मिलेगा डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, जमा करना होगा इतना शुल्क

Good News: पेंशनरों को घर बैठे मिलेगा डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, जमा करना होगा इतना शुल्क

Good News सरकारी विभागों के पेंशनरों के लिए अच्छी खबर है। अब जीवित प्रमाण पत्र के लिए कोषागार, बैंक या किसी अन्य कार्यालय का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। अब उन्हें घर बैठे नजदीकी डाकघर के डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक के माध्यम से सर्टिफिकेट प्राप्त हो जाएगा। इसके लिए उन्हें केवल 70 रुपये शुल्क देना होगा।

पेंशनरों की सुविधा के लिए डाक विभाग की ओर से जो पहल शुरू की गई है उसके तहत उन्हें डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। पोस्ट मास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि यह सुविधा सभी डाकघरों में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है।

पेंशनर इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए अपने इलाके के डाकिया के साथ-साथ पोस्ट इन्फो मोबाइल एप द्वारा ऑनलाइन अनुरोध भी कर सकते हैं। इसके लिए पेंशनर को आधार नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक या डाकघर खाता संख्या और पीपीओ नंबर देना होगा।

हर साल देना होता है जीवित प्रमाण पत्र

पेंशनरों को हर साल नवंबर-दिसंबर माह में कोषागार, बैंक या संबंधित विभाग में जीवन प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होता है। इसके लिए दूरदराज इलाके के पेंशनरों को कोषागार आने में कई बार कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में डाक विभाग की इस पहल से पेंशनरों को काफी सहूलियत मिलेगी। सहायक निदेशक ब्रजेश शर्मा ने बताया कि पेंशनर डाकिया के माध्यम से घर बैठे पेंशन की धनराशि भी आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से अपने बैंक खाते से निकाल सकते हैं।

Related Articles

Back to top button