Google Chrome 100 Update गूगल क्रोम का नया अपडेट,

गूगल क्रोम का नया अपडेट

Google Chrome 100 Update। पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा लोकप्रिय इंटरनेट ब्राउजर Google Chrome ने अपना अपडेट वर्जन रोल आउट कर दिया है। कंपनी ने अपडेट वर्जन को नए डिजाइन, फीचर्स के साथ रोल आउट किया है। गौरतलब है कि गूगल ने साल 2008 में Google Chrome को लॉन्च किया था और तब से लेकर अभी तक कंपनी क्रोम में कई अपडेट वर्जन लॉन्च कर चुकी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Google Chrome को नए अपडेट के साथ नया लोगो भी दिया गया है और इसका लोगो अब चमकीले रंग और केंद्र में एक बड़ा नीला वृत्त है। नए आइकन में पिछले वाले की तरह कोई शैडो नहीं है। गूगल ने 8 साल बाद गूगल क्रोम का लोगो बदला है। जब गूगल क्रोम को साल 2008 में लॉन्च किया गया था, उसके बाद कंपनी ने साल 2011 और 2014 में आइकॉन बदला था, लेकिन अब 8 साल बाद में बदलाव किया गया है।

Exit mobile version