Techonology

Google Pixel Watch: डिजाइन के मामले में एपल को मात दे रही गूगल की स्मार्टवॉच, जानें कब होगी लॉन्च

Google Pixel Watch:कि कंपनी ने इससे पहले अपने फ्लैगसशिप एंड्रॉयड फोन Google Pixel 7 सीरीज की लॉन्चिंग की घोषणा की थी। इस सीरीज के तहत Pixel 7 और Pixel 7 Pro को लॉन्च किया जाएगा।

Google Pixel Watch गूगल ने अपनी प्रीमियम स्मार्टवॉच Google Pixel Watch का ऑफिशियल टीजर रिलीज कर दिया है। इस वॉच को अगले महीने की शुरुआत में होने वाले गूगल इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। 6 अक्तूबर को होने वाले इस इवेंट में ही Google Pixel 7 सीरीज स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया जाएगा। वीडियो में Google Pixel Watch के लुक्स के अलावा कलर वेरियंट की जानकारी भी सामने आई है। वॉच को ब्लैक और पीच कलर के साथ पेश किया जाएगा।

Google Pixel 7

बता दें कि कंपनी ने इससे पहले अपने फ्लैगसशिप एंड्रॉयड फोन Google Pixel 7 सीरीज की लॉन्चिंग की घोषणा की थी। इस सीरीज के तहत Pixel 7 और Pixel 7 Pro को लॉन्च किया जाएगा। अब कंपनी ने Google Pixel Watch का टीजर जारी किया है। टीजर के अनुसार वॉच को शानदार लुक और स्टेनलैस स्टील राउंड शैप्ड डिजाइन में पेश किया गया है। वॉच के राइड साइड में एक फिजिकल बटन है। इसके अलावा इस स्मार्टवॉच में हार्ट-रेट मॉनिटर सेंसर से लेकर कई वॉच फेसेस का सपोर्ट मिलेगा।

Google Pixel Watch को 19,000 रुपये से 28,000 रु

लीक्स के अनुसार Google Pixel Watch को 19,000 रुपये से 28,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी की ओर से अब तक वॉच की कीमत और स्पेसिफिकेशन की घोषणा नही की गई है। लॉन्चिंग से पहले ही Google Pixel Watch की स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी लीक हो गई है। लीक के अनुसार वॉच को स्लिम बेजेल वाली गोल OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा।

Google Pixel Watch की बैटरी को लेकर दावा

वॉच में Exynos 9110 प्रोसेसर और 1.5 जीबी की रैम मिल सकती है। साथ ही वॉच में स्लीप मॉनिटर, फिटनेस ट्रैकर, एनएफसी सपोर्ट, गूगल असिस्टेंट और गूगल मैप के साथ इनबिल्ट जीपीएस का सपोर्ट मिलेगा। Google Pixel Watch की बैटरी को लेकर दावा है कि इसमें 8 दिन का बैटरी बैकअप मिलेगा। इसके अलावा वॉच में लेटेस्ट ब्लूटूथ और वाई-फाई जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे।

Related Articles

Back to top button