खम्हरिया नं.1 में हर्षोल्लास से गोवर्धन पूजा का हुआ आयोजन

यदुवंशियों ने गोरैया पूजन कर दीवारी नृत्य कर शानदार प्रस्तुति दी

रीठी। रीठी विकासखण्ड के ग्राम खम्हरिया नं.1 में दीपावली पर्व के अवसर पर आज गोवर्धन पूजा के साथ साथ ग्राम के स्थित कुल देवता खुरदेव महाराज व गोरैया बाबा पर ग्राम के सभी नागरिक एकत्र होकर सभी की मनोकामना व सुख शान्ति के लिए प्रार्थना करते हैं, साथ में ग्राम के ग्वालों द्वारा पारंपरिक दीवारी नृत्य जो अपने आप मे एक अद्वितीय कला व राग है जो यादवों द्वारा पुरातन काल से परंपरा को निभाते चले आ रहे हैं, गोरैया बाबा में गांव की गायों को पूजन कर बिचकाने की परंपरा है जो गौ माता सभी के उत्तम स्वास्थ्य व स्वस्थ बनाने में जैसे दूध, गोबर, गौमूत्र आदि से मदद करती है।

सभी ग्वाल नृत्य करते हुए ग्राम के प्रमुख मार्गों से होकर पूज्य बाबा हरीदास जी महाराज के बँगले में पहुँच कर सभी लोग इस नृत्य का आनंद लेते हैं। आज इस ग्वालों के नृत्य की झांकियों को देखने ग्राम के आसपास के हजारों दर्शक पहुंचते हैं। आज पूरा ग्राम गोकुल ग्राम बन वृंदावन धाम बन गया। सभी हंसी खुशी से झूमते एक दूसरे को गले मिल आपसी प्रेम व भाईचारे का संदेश देते हैं जो यह आज के समय बहुत कम ही देखने को मिलता है। भगवान श्री कृष्ण, बलदाऊ जी व राधारानी सदैव कृपा बरसाते रहें, हम सभी बाबा हरीदास जी से प्रार्थना करते हैं।

इस अवसर पर श्री भगतराम यादव, श्री अमृत लाल यादव, श्री अर्जुन यादव, श्री मारू लाल यादव, श्री गजराज यादव, श्री प्रहलाद यादव, श्री विजय यादव, श्री निर्भय यादव,श्री त्रिलोक यादव, श्री कमलेश यादव, श्री राजेश यादव, श्री ज्ञानचंद यादव, शरद यादव, लखन यादव, ऊदल यादव, राकेश यादव, पुरुषोत्तम यादव, कृष्ण कुमार, उदयभान, दिनेश यादव, रितेश,अजय, लवकुश, बलराम, प्रवीण, रणजीत, प्रदीप, प्रांशु, विक्रम, रामकृष्ण, कृष्णकुमार आदि की उपस्थिति ही।

Exit mobile version