कटनी। युवा दिवस और स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर समर्पण मानव कल्याण समिति द्वारा आयोजित ‘अवलोकन 1.0’ परीक्षा के पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन 12 जनवरी 2025 को जागृति पार्क में हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, विशिष्ट अतिथि डॉ. चित्रा प्रभात (महिला महाविद्यालय प्राचार्य), कीर्तिका कुहर (जिला युवा अधिकारी) और जागृति संस्था की कोषाध्यक्ष, पार्षद सीमा श्रीवास्तव व सुमन माखीजा मौजूद रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई, जिसे कन्या छात्रावास की रंजीता पटेल ने अपनी मधुर प्रस्तुति से संजीवित किया। मंच संचालन तब्जील और कनक सोनी ने किया।
विद्यार्थियों को प्रेरणादायक संदेश
मुख्य अतिथि श्रीमती सूरी ने स्वामी विवेकानंद के शिकागो भाषण का उल्लेख करते हुए बच्चों को विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि समर्पण समिति का यह प्रयास युवाओं की प्रतिभा को निखारने में मील का पत्थर साबित होगा। वहीं, डॉ. चित्रा प्रभात ने विद्यार्थियों को बलिष्ठ और शिष्ट बनने का मार्गदर्शन दिया। जिला युवा अधिकारी कीर्तिका कुहर ने छात्रों को अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी।
पुरस्कार विजेताओं का सम्मान
महापौर ने अवलोकन परीक्षा के विजेताओं को नकद पुरस्कार और उपहार प्रदान किए। जतिन शिवहरे ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ₹5000 की राशि और उपहार जीता। प्रिंसी विश्वकर्मा ने ₹3000 और गोयनका सोनी ने ₹1000 की पुरस्कार राशि हासिल की। इसके अलावा, 10 सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किए गए। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन
कार्यक्रम में छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। गायन और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
कार्यक्रम का सफल आयोजन और समापन
कार्यक्रम को सफल बनाने में समर्पण समिति के अध्यक्ष मोहम्मद शादाब खान, सचिव संदीप गुप्ता, कोषाध्यक्ष अभिषेक गुप्ता, उपाध्यक्ष विकास गुप्ता और अन्य सदस्यों का अहम योगदान रहा। अध्यक्ष शादाब खान ने बताया कि समिति शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण के क्षेत्र में कार्यरत है। उन्होंने अवलोकन परीक्षा को युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति जागरूक करने का एक प्रयास बताया।
समारोह का समापन अतिथियों के सम्मान और पौधारोपण के साथ हुआ। अंत में उपाध्यक्ष विकास गुप्ता ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।