कटनी। आप सभी को सूचित करते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी महाप्रभु श्री जगन्नाथ स्वामी जी की रथ यात्रा महोत्सव का आयोजन श्री जगदीश स्वामी मंदिर ट्रस्ट कमेटी द्वारा किया जा रहा है। कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद सरावगी एवं रथ यात्रा संयोजक श्री विजय ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि रथ यात्रा महोत्सव के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं।
6-जुलाई क़ो वाहन रैली
जगन्नाथ महिला मंडल व नगर के विभिन्न संगठन की मातृ शक्ति के नेतृत्व में वाहन रैली जगन्नाथ स्वामी मंदिर से 6 जुलाई शाम 5 बजे प्रारंभ होकर घंटाघर , शहीद द्वार, स्टेशन रोड, होते हुए शेर चौक, आजाद चौक, से हो कर वापस जगन्नाथ मंदिर पर आकर सम्पन्न होगी।
7 जुलाई को पोशाक भेंट व महाआरती एवं रथयात्रा
7 जुलाई प्रातः 10 बजे सरावगी परिवार की ओर से भगवान श्री को पोशाक भेंट व महाआरती कर प्रसाद लगाया जायेग। 7को शाम 5 बजे जगन्नाथ महाप्रभु की रथ यात्रा की 1100 दीपों से आरती की जाएगी यात्रा जगन्नाथ मंदिर चौक से प्रारंभ होगी जिसमें विभिन्न प्रकार की झांकियां ,महिला अखाड़े एवं श्यामा श्याम भजन मंडली द्वारा भजन प्रस्तुत करते हुए यात्रा आजाद चौक, शेर चौक, जवाहर चौक, सुभाष चौक, से होकर राधा कृष्ण मंदिर सब्जी मण्डी पहुंचेगी।
8 जुलाई से 13 जुलाई तक भजन
प्रतिदिन शाम 6 से श्री राधा कृष्ण मंदिर सब्जी मंडी में अनेक भंजन मंडलियों द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी आप सभी धर्म प्रेमी जनों से आग्रह है प्रतिदिन भजन संध्या में पहुंच कर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करें।
15 जुलाई क़ो शोभायात्रा
जगन्नाथ मंदिर से माता जानकी का रथ 4बजे श्री राधा कृष्णा मंदिर सब्जी मंडी महा प्रभु को मनाने पहुंचेगी
15 जुलाई क़ो रथ यात्रा वापसी। 15 जुलाई दिन सोमवार शाम 6 बजे शोभा यात्रा वापस श्री राधा कृष्ण मंदिर सब्जी मंडी से प्रारंभ होगी जिसमें विभिन्न प्रकार की झांकियां महिला अखाड़े एवंबजरंग बाल रामायण मंडल द्वारा भजन प्रस्तुत करते हुए शोभायात्रा स्टेशन रोड से सुभाष चौक होते हुए जवाहर चौक, शेर चौक ,आजाद चौक, से वापस श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर पहुंचेगी।
17 जुलाई क़ो भजन संध्या कार्यक्रम
17 जुलाई दिन बुधवार शाम 7 बजे से श्री जगदीश स्वामी मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है।
18 जुलाई क़ो महा भंडारा
18 जुलाई दिन गुरुवार समय सुबह 12:00 बजे से विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का महाप्रभु जगन्नाथ जी को भोग लगा कर महाभंडारे के प्रसाद को वितरण किया जायेगा । नगर एवं आसपास की आई हुई जनता से श्री जगदीश स्वामी मंदिर ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद सरावगी , यात्रा संयोजक श्री विजय ठाकुर, सह संयोजक संजय गिरी,शिवकुमार सोनी सचिव , सह सचिव भोलू ठाकुर, शिशिर टुडहा कोषाध्यक्ष, चंद्रिका प्रसाद दुबे पुजारी, उमेश दुबे पुजारी, शंभू शरण गुप्ता, नटवरलाल कोटक, मुरली मनोहर अग्रवाल, नरेश ताम्रकार, विनोद मिश्रा, विपिन दुबे, विजय पटेल, राजेश तिवारी, विपिन दुबे ,राजकुमार यादव ओम प्रकाश पुरवार, भरत गुप्ता, उमाशंकर छिरौल्या, महेश नामदेव, सिद्धार्थ गौतम, आकाश टुडहा सेतु ,आदर्श टुडहा रेशु, निमेश गुप्ता, मनीष शर्मा, मनोज गुप्ता, महेश नामदेव निवेदन करते हैं कि आप सभी इस शोभायात्रा के भागीदार बने एवं प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त करें एवं आयोजित सभी कार्यक्रमों में अपनी गरिमा में उपस्थिति देकर शोभायात्रा को सफल बनाए।