HOMEKATNIMADHYAPRADESH

जीआरपी टीआई का महिला बच्चे को पीटने का वीडियो वायरल होने पर जीआरपी टीआई हुई लाइन अटैच

महिला बच्चे को पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद जीआरपी टीआई अरुणा वाहने लाइन अटैच

महिला बच्चे को पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद जीआरपी टीआई अरुणा वाहने को लाइन अटैच कर दिया गया है। साथ ही इस पूरे मामले को भी जाहिर किया है।

X पर रेल एसपी ने लिखा कि प्रकरण के संज्ञान में आने के उपरांत उक्त तथ्य सामने आए हैं ट्विटर पर दर्शित छायाचित्र माह अक्टूबर 2023 का होना पाया गया है।

https://x.com/sprailjabalpur/status/1828815849060515956?t=hK8wVlJkvstiGpEf7SzWhA&s=08

उक्त छायाचित्र में दर्शित व्यक्ति शातिर अपराधी दीपक वंशकार के परिजन हैं। दीपक वंशकार के विरुद्ध जीआरपी थाना कटनी में 19 अपराध दर्ज है।

दीपक वंशकार वर्ष 2017 से निगरानीशुदा बदमाश है। पिछले वर्ष दीपक वंशकार के चोरी के अपराध में फरार होने के आधार पर इस पर ₹10000 का इनाम घोषित किया गया था।

माह अप्रैल 2024 में इसे कटनी से जिला बदर करने के आदेश दिए गए हैं एवं इसकी गैंग हिस्ट्रीशीट खोली गई है। ट्विटर के आधार पर तथ्य सामने आने पर थाना प्रभारी जीआरपी कटनी को पृथक किया जाकर उप पुलिस अधीक्षक रेल को जांच आदेशित की गई है।

Related Articles

Back to top button