Gujrat Results Live गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे सुबह 8 बजे से, बस कुछ घण्टे शेष

Gujrat Results Live गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे सुबह 8 बजे से, बस कुछ घण्टे शेष

Gujrat Results Live गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे गुरुवार यानी 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि गुजरात के 182 विधानसभा सीटों के लिए 37 मतगणना केंद्रों पर सुबह 8 बजे से काउंटिंग होगी। इन सभी जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। गुजरात के 33 जिलों में विधानसभा चुनाव दो फेज में 1 और 5 दिसंबर को हुए थे।

क्या कहते हैं एग्जिट पोल?

अगर एग्जिट पोल के नतीजों को देखें तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक बार फिर से राज्य में स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाने जा रही है, लेकिन वास्तविक नतीजे कर वोटों की गिनती के बाद ही सामने आएंगे।

गुजरात चुनाव में 89 सीटों पर पहले फेज के चुनावों के लिए वोटिंग 1 दिसंबर को हुआ, जिसमें 788 उम्मीदवार थे। पहले फेज के चुनाव में 63.31 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले। वहीं 5 दिसंबर को दूसरे और अंतिम चरण के चुनाव के लिए 93 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। इसमें 61 पार्टियों के 833 उम्मीदवार मैदान में थे और करीब 59.11 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाला। इस सबसे भाग्य का फैसला 8 दिसंबर को मतगणना के बाद होगा।

Exit mobile version