Election NewsHOMEराष्ट्रीय

Gujrat Results Live गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे सुबह 8 बजे से, बस कुछ घण्टे शेष

Gujrat Results Live गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे सुबह 8 बजे से, बस कुछ घण्टे शेष

Gujrat Results Live गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे गुरुवार यानी 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि गुजरात के 182 विधानसभा सीटों के लिए 37 मतगणना केंद्रों पर सुबह 8 बजे से काउंटिंग होगी। इन सभी जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। गुजरात के 33 जिलों में विधानसभा चुनाव दो फेज में 1 और 5 दिसंबर को हुए थे।

क्या कहते हैं एग्जिट पोल?

अगर एग्जिट पोल के नतीजों को देखें तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक बार फिर से राज्य में स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाने जा रही है, लेकिन वास्तविक नतीजे कर वोटों की गिनती के बाद ही सामने आएंगे।

  • इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया के एक्जिट पोल में बीजेपी को 131 से 151, कांग्रेस को 16 से 30 और आम आदमी पार्टी को 09 से 21 सीटें दी है।

गुजरात चुनाव में 89 सीटों पर पहले फेज के चुनावों के लिए वोटिंग 1 दिसंबर को हुआ, जिसमें 788 उम्मीदवार थे। पहले फेज के चुनाव में 63.31 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले। वहीं 5 दिसंबर को दूसरे और अंतिम चरण के चुनाव के लिए 93 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। इसमें 61 पार्टियों के 833 उम्मीदवार मैदान में थे और करीब 59.11 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाला। इस सबसे भाग्य का फैसला 8 दिसंबर को मतगणना के बाद होगा।

    • रिपब्लिक पी- मारक्यू के मुताबिक बीजेपी को 128 से 148, कांग्रेस को 30 से 42 और आप पार्टी को 2 से 10 सीटें मिली हैं।
    • टाइम्स नाउ ईटीजी के एक्जिट पोल में बीजेपी को अधिकतम 145, कांग्रेस को 34 और आप को 16 सीटें मिली हैं।
    • एबीपी सी-वोटर के एक्जिट पोल में बीजेपी को 128 से 140 सीटें, कांग्रेस को 31 से 43 सीटें और आप को 3 से 11 सीटें मिली हैं।इसके अलावा अन्य को 2 से 6 सीटें मिल रही हैं।

Related Articles

Back to top button