HOMEराष्ट्रीय

Gyanvapi Masjid News सुप्रीम कोर्ट जाएगा हिंदू पक्ष, खारिज हुई कार्बन डेटिंग की अर्जी

सुप्रीम कोर्ट जाएगा हिंदू पक्ष, खारिज हुई कार्बन डेटिंग की अर्जी

Gyanvapi Masjid News हिंदू पक्ष अब सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में है। दरअसल, वाराणसी कोर्ट ने शुक्रवार को ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मौजूद कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग नहीं कराने का फ़ैसला सुनाया है। अदालत ने कहा कि इससे सुप्रीम कोर्ट के आदेश (मौजूदा ढांचे की यथास्थिति बनाये रखना) की अवहेलना होगी। हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि हम इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। कोर्ट ने ये कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने उस जगह को सील कर रखा है इसलिए हम इसमें कोई भी ऑर्डर पास नहीं कर सकते। मैं अभी इसकी तिथि नहीं बता सकता, लेकिन हम शिवलिंग की वैज्ञानिक जांच की याचिका को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।

इस मामले में 5 में से 4 पक्षकारों ने कथित शिवलिंग की ASI द्वारा वैज्ञानिक जांच कराने की मांग की थी। जबकि मस्जिद पक्ष ने दलील दी कि वहां शिवलिंग नहीं फ़व्वारा है। इसकी सुनवाई 11 तारीख़ को सुनवाई पूरी हो गई थी। आपको बता दें कि 5 में से 1 हिंदू पक्षकार ने भी कथित शिवलिंग के वैज्ञानिक परीक्षण का विरोध किया। इस मा्मले में मस्जिद पक्ष की दलील है कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि पूरा वजूखाना सील रहे, ऐसे में सर्वे का आदेश सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन होगा।

Related Articles

Back to top button