नई दिल्ली । नए साल का जश्न सबसे पहले जश्न न्यूजीलैंड के ऑकलैंड से शुरू हो गया है। इस दौरान वहां आतिशबाजी के जरिए 2019 को अलविदा कर नए साल का स्वागत किया गया। न्यूजीलैंड दुनिया का ऐसा देश है जहां नया साल का स्वागत सबसे पहले किया जाता है।
न्यूजीलैंड में सबसे पहले जश्न का आगाज होने का कारण वहां का समय भारतीय समय से 7.30 घंटे आगे है। ऑकलैंड शहर के स्काई टावर का नजार इस मौके पर बेहद अनोखा नजर आया है।
कौन सा देश सबसे पहले नया साल मनाता है
न्यूजीलैं
– ऑस्ट्रेलिया (
– जापान, साउथ कोरिया
– चाइना, फिलिपीन्स
– इंडोनेशिया, थाईलैंड
– बांग्लादेश
– नेपाल
– भारत, श्रीलंका
– पाकिस्तान
– अफगानिस्तान
– इरान
– जर्मनी
– यूनाइटेड किंगडम
– कनाडा
– अमेरिका
नए साल का जश्न लोग अपने अपने तरिके से मनाते हैं। कुछ लोग घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर नए साल को सैलिब्रेट करते हैं, तो कुछ लोग इस दौरान पार्टियों में मशगूल रहते हैं। लोग एक-दूसरे को नए साल पर ‘हैप्पी न्यू ईयर’ कह कर बधाई देते हैं।
न्यूजीलैं
– ऑस्ट्रेलिया (
– जापान, साउथ कोरिया
– चाइना, फिलिपीन्स
– इंडोनेशिया, थाईलैंड
– बांग्लादेश
– नेपाल
– भारत, श्रीलंका
– पाकिस्तान
– अफगानिस्तान
– इरान
– जर्मनी
– यूनाइटेड किंगडम
– कनाडा
– अमेरिका
नए साल का जश्न लोग अपने अपने तरिके से मनाते हैं। कुछ लोग घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर नए साल को सैलिब्रेट करते हैं, तो कुछ लोग इस दौरान पार्टियों में मशगूल रहते हैं। लोग एक-दूसरे को नए साल पर ‘हैप्पी न्यू ईयर’ कह कर बधाई देते हैं।
वहीं नए साल के जश्न को लेकर भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। नए साल की पूर्व संध्या पर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम किए गए हैं। मॉल, बाजार, भीड़ वाली जगहों समेत 112 से अधिक स्थानों पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।