Hardik Pandya Divorce : डाइवोर्स के बाद हार्दिक पांड्या की प्रॉपर्टी पर 70 % हक नताशा का होंगा देखे पुरी सटीक ख़बर साल 2024 हार्दिक पांड्या के लिए कोई खास नहीं रहा, वे लगातार आलोचकों के निशाने पर हैं। बात चाहें क्रिकेट की हो या फिर पर्सनल जिंदगी की, दोनों में ही हार्दिक पांड्या को झटका लगता दिखा। पहले तो मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपना कप्तान बनाया, लेकिन वे टीम के लिए कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। मुंबई इंडियंस प्लेऑफ से बाहर होने वाली सबसे पहली टीम बनी, जो प्वाइंट टेबल में भी सबसे नीचे रही। फैंस लगातार मुंबई इंडियंस के फैसले से नाराज रहे, क्योंकि रोहित शर्मा को हटाकर उन्हें टीम का कप्तान निर्धारित किया गया था।Hardik Pandya Divorce : डाइवोर्स के बाद हार्दिक पांड्या की प्रॉपर्टी पर 70 % हक नताशा का होंगा देखे पुरी सटीक ख़बर
also read: – Bajaj Pulsar का रापचिक लुक, पॉवरफुल माइलेज के साथ फीचर्स भी झमाझम, जाने कीमत
Hardik Pandya Divorce : डाइवोर्स के बाद हार्दिक पांड्या की प्रॉपर्टी पर 70 % हक नताशा का होंगा देखे पुरी सटीक ख़बर
लेकिन मीडिया की रिपोर्ट्स में यह बड़ा दावा किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि हार्दिक पांड्या की 70 फीसदी संपत्ति नताशा को मिल जाएगी। ऐसे में आपको जानना होगा कि पांड्या कितनी प्रॉपर्टी के मालिक हैं।
जानिए हार्दिक पांड्या कितनी संपत्ति के मालिक हैं
नताशा और पांड्या में तलाक हुआ तो फिर भारतीय टीम के उपकप्तान की 70 फीसदी प्रॉपर्टी एक्स पत्नी को मिल जाएगी। ऐसे में क्या आपको पता है कि हार्दिक पांड्या कितनी संपत्ति के मालिक हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, हार्दिक पांड्या करीब 11 मिलियन डॉलर यानि 91 करोड़ की संपत्ती के मालिक हैं। वे अधिकतर पैसा क्रिकेट खेलने और विज्ञापन से कमाने का काम करते हैं।
Hardik Pandya Divorce : डाइवोर्स के बाद हार्दिक पांड्या की प्रॉपर्टी पर 70 % हक नताशा का होंगा देखे पुरी सटीक ख़बर को
आईपीएल से हार्दिक पांड्या को 15 करोड़ रुपये की फीस आराम से मिल जाती है। हार्दिक पांड्या बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ए ग्रेड में हैं। उन्हें हर साल बोर्ड की ओर से 5 करोड़ रुपये आराम से मिल जाते हैं। यह रकम मैच फीस के अलग होती है। इसके अलावा उनकी कमाई मॉन्स्टर एनर्जी, द सोलड स्टोर, ड्रीम 11, हला प्ले, गल्फ ऑयल, जिलेट, विलेन लाइफ परफ्यूम्सऔर ज़ैगल आदि से हो जाती है।
हार्दिक पांड्या घर और गाड़ी की कीमत भी करोड़ों में
हार्दिक पांड्या आलीशान बंगले और लग्जरी गाड़ी रखने के शौकीन हैं। उनके पास एक पेंटहाउस है, जिसकी कीमत 3.6 करोड़ से ज्यादा बताई जाती है। इसके साथ ही वड़ोदा के वाघोडिया रोड पर स्थित उनका यह बंगला काफी आलीशान हैं। मुंबई के वर्सोवा इलाके में एक 2बीएचके अपार्टमेंट है।
also read: – 26Km माइलेज के साथ स्टैण्डर्ड फीचर्स के साथ Maruti Ertiga की प्रीमियम कार,देखे कीमत
Hardik Pandya Divorce : डाइवोर्स के बाद हार्दिक पांड्या की प्रॉपर्टी पर 70 % हक नताशा का होंगा देखे पुरी सटीक ख़बर
इसकी कीमत भी करोड़ो में आंकी जाती है। पांड्या ने मुंबई में भी एक 30 करोड़ का अपार्टमेंट खरीद रखा है। उनके पास गाड़ियों का भी कलेक्शन है। ऑडी ए6, लेम्बोर्गिनी हुराकन ईवीओ और मर्सिडीज जी वैगन जैसी करोड़ो की गाड़ियां भी उनके नाम पर हैं। है.