कटनी– प्रधानमंत्री द्वारा आयुष्मान भारत (70 वर्ष से अधिक सभी आयु वर्ग के लिये) एवं यूविन पोर्टल का शुभांरभ कार्यक्रम के अवसर पर आयुष्मान भारत कार्यक्रम अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का मंगलवार को दद्दा धाम झिंझरी स्थित वृद्धाश्रम में आयोजन किया गया। शिविर में सभी वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण चिकित्सक एवं उनकी टीम द्वारा किया गया एवं आवश्यक दवाईयां प्रदान की गई। इस दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण टेलीविजन के माध्यम सभी वृद्धजनों एवं अन्य लोग उपस्थित में किया गया।
कार्यक्रम में बीजेपी के जिलाध्यक्ष श्री दीपक टण्डन सोनी एवं पूर्व जिलाध्यक्ष रामरतन पायल की मौजूदगी रही। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कटनी डॉ. राजेश अठया द्वारा आयुष्मान योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई, एवं श्री दीपक टंडन जिलाध्यक्ष द्वारा कैंप लगाकर का सभी वृद्धजनों का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु अनुरोध किया गया। उपस्थित सभी वृद्धजनों को धनतेरस एवं दीपावली की शुभकामना व्यक्त की गई।
कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग से सीएमएचओ, डीएचओ-2, डीपीएम, डाटा मैनेजर एमण्डई, एपीएम, बीईई सहित चिकित्साधिकारी, कर्मचारी एवं आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।