Helicopter Emergency Landing: सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी ONGC का एक हेलिकॉप्टर की मुंबई के पास अरब सागर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इस हेलिकॉप्टर में दो पायलट समेत 9 लोग सवार थे। जानकारी मिलते ही फौरन राहत एवं बचाव कार्य शुरु किया गया और अब सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। इनमें से 4 को OSV मालवीय 16 ने बचाया, जबकि एक को सागर किरण ऑयल रिग की बोट ने निकाला और दो लोगों को भारतीय नौसेना के हेलिकॉप्टरों ने सुरक्षित निकाला।
इनमें से 4 की हालत गंभीर है, जिन्हें नौसेना के हेलिकॉप्टर से जुहू स्थित ONGC हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। ओएनजीसी ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि मुंबई हाई में ओएनजीसी के रिग ‘सागर किरण’ के पास एक हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिग कराई गई। कंपनी ने बताया कि लोगों को बचाने के लिए राहत-बचाव कार्य जारी है।
सुबह 11 बजे की घटना
तटरक्षक बल के विमान ने बचे लोगों के लिए लाइफ क्राफ्ट को लोकेशन के पास गिराया. ये घटना सुबह करीब 11.50 बजे की है. अब तक 5 लोगों को बचा लिया गया. बताते चलें कि सागर किरण के पास समुद्र में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की गई है.