Hera Pheri 3 बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों ‘हेरा फेरी 3’ में काम न करने की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। अक्षय कुमार फिल्म न करने के पीछे की अपनी वजह भी बता चुके हैं, लेकिन उनके इस फैसले से फैंस को तगड़ा झटका लगा है। Hera Pheri 3
अब एक इंटरव्यू में परेश रावल ने कहा कि वह एक्टर्स के क्रिएटिव डिसीजन्स से खुद को पीछे रखते हैं, क्योंकि यह पूरी तरह निर्देशकों का फैसला होता है। फिल्म में दर्शकों को क्या चाहिए यह निर्देशकों का निर्णय होता है। उन्होंने कहा, ‘फिल्म में वे किसे वापस लाना चाहते हैं यह पूरी तरह प्रोड्यूसर, राइटर और डायरेक्टर के ऊपर निर्भर करता है। मैं इस बारे में नहीं सोचता हूं, केवल अपने क्राफ्ट पर फोकस करने पर यकीन रखता हूं। फिल्म में कौन है कौन नहीं, मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता है।’ Hera Pheri 3
वहीं, सुनील शेट्टी भी अक्षय के इस फैसले से दंग रह गए हैं और उन्होंने निर्देशकों के साथ बैठकर बात करने का फैसला किया है। अब ‘हेरा फेरी’ में बाबू राव का किरदार निभा चुके परेश रावल ने भी इस मामले पर अपना बयान दिया है।
दरअसल, परेश रावल से सोशल मीडिया पर एक फैन के ‘हेरा फेरी 3’ में कार्तिक आर्यन की एंट्री को लेकर सवाल पूछा था, जिसके बाद उन्होंने यह कन्फर्म किया कि कार्तिक आर्यन फिल्म का हिस्सा होंगे। इसी के बाद से सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चाएं शुरू हो गई कि कार्तिक आर्यन ने ‘हेरा फेरी 3’ में अक्षय कुमार को रिप्लेस कर दिया है।