Hijab Issue: अपनी जमीन और पैसा लगाकर वक्फ बोर्ड खोलेंगे स्कूल, लड़कियों को हिजाब पहनने की होगी छूट कर्नाटक वक्फ बोर्ड ने बड़ा एलान किया है।
वक्फ बोर्ड राज्य में स्व-वित्त पोषित स्कूल और कॉलेज खोलने की योजना बना रहा है। इसके लिए राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा कुल 25 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इन संस्थानों में छात्राओं को कक्षाओं में हिजाब पहनकर आने की अनुमति होगी। कर्नाटक वक्फ बोर्ड ने कहा कि वह अपनी जमीन और अपना पैसा लगाकर स्कूल खोलेंगे।