HOME GUARD AND CIVIL DEFENCE Good News। मध्य प्रदेश होमगार्ड सैनिकों के लिए अच्छी खबर है। हर साल होने वाली सर्विस ब्रेक अब नहीं होगी। मध्य प्रदेश शासन के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने ऐलान किया है सर्विस ब्रेक 3 साल में एक बार होगी। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा होमगार्ड के 75 स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष में होमगार्ड के जवानों ने 9827 व्यक्तियों की जान बचाई। 452 व्यक्तियों के शव निकालकर स्वजन को सौंपे। कोरोना महामारी के दौरान वर्ष 2020-21 में 12591 जवान और अधिकारियों को कर्मवीर योद्धा पदक से सम्मानित किया गया।
उन्होंने कहा कि जबलपुर में 135 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान बनाया जाएगा। आपदा प्रबंधन दल को आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित करने के लिए 50 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। समारोह में गृह मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा होमगार्ड के जवानों के लिए भेजे संदेश का वाचन किया