Honda Elevate Price in india : एलिवेट अब भारत में! जानें इसकी खासियत, कीमत और फीचर्स।”

नई दिल्ली। होंडा का एलिवेट ऑटोमोबाइल को भारतीय automotive बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इस SUV को कुल चार वेरिएंट ऑप्शन SV, V, VX और ZX में खरीदा जा सकता है। इस मिड साइज SUV की कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 15.99 लाख तक जाती है। ये कीमतें एक्स-शोरूम के मुताबिक हैं। इस automotive Honda Elevate में 1.5 लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है।

ये 121 PS की पावर और 145 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को कंट्रोल करने के लिए 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन चुना जा सकता है। होंडा कंपनी एलिवेट पर 3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर्स की वारेंटी दे रही है।

Honda Elevate के फीचर्स में रियर सीटबेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड असिस्ट्स समेत कई automobile फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा Honda Connect ऐप के जरिए कार के सेफ्टी और सिक्योरिटी फीचर्स का आनंद उठा सकते हैं। कार में लेन कीपिंग असिस्ट्स, लेन वॉच, होंडा सेंस, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल समेत कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

होंडा Elevate में एडवांस 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम दिया गया है। एलिवेट को चुनने के लिए आपके पास सात मोनोटोन कलर ऑप्शन मौजूद हैं। इस automobile में विभिन्न कलर ऑप्शंस भी प्रदान किए गए हैं।

Exit mobile version