How Can Apply UPI: बिना इंटरनेट केे भी हो जाती है यूपीआई पेमेंट, जानिए क्या है ट्रिक
Payment Without Internet
How Can Apply UPI: विमुद्रीकरण के बाद भारत के अंदर डिजिटल पेमेंटिंग क्षेत्र में एक बड़ी क्रांति देखने को मिली है। आज बड़े पैमाने पर लोग पेटीएम, फोन पे, गूगल पे आदि प्लेटफॉर्म की मदद से यूपीआई के जरिए लेन देन कर रहे हैं। यूपीआई ने डिजिटल पेमेंटिंग सिस्टम में एक बड़े बदलाव को लाने का काम किया है।
Google For Cybersecurity: साइबर खतरों से निपटने के लिए गूगल ने उठाया बड़ा कदम, 50 करोड़ डॉलर में की यह डील
हालांकि, ऑनलाइन लेनदेन आप तभी कर सकते हैं जब आपके फोन में इंटरनेट हो। इंटरनेट के बगैर आप डिजिटल ट्रांजैक्शन नहीं कर सकते हैं। वहीं अगर हम कहें कि आप बिना इंटरनेट के भी यूपीआई लेनदेन कर सकते हैं तो? जी हां, बिना इंटरनेट के भी यूपीआई पेमेंट किया जा सकता है। इसके लिए आपको अपने मोबाइल में *99# को दर्ज करना होगा।
उसके बाद आप बिना इंटरनेट के भी यूपीआई लेनदेन कर सकेंगे। ये एक इमरजेंसी सेवा है। हालांकि, इसके लिए आपका नंबर यूपीआई पेमेंट से रजिस्टर्ड होना जरूरी है। आइए जानते हैं इसके बारे में –
बिना इंटरनेट के यूपीआई पेमेंट करने के लिए आपको फोन के डायल पैड में सबसे पहले *99# कोड को दर्ज करना होगा।
उसके बाद पॉप अप मैन्यू में आपके पास मैसेज आएगा, जहां आपको 1 टैप करना होगा।
नेक्स्ट स्टेप पर आपको पेमेंट करने वाले व्यक्ति का नंबर दर्ज करके भेजने के विकल्प का चयन करना है।
इसके बाद यूपीआई खाते से जुड़े मोबाइल नंबर को दर्ज करके भेजें पर टैप करें।
अब आप अमाउंट को दर्ज करके भेज दें।
इसके बाद आपको पॉप अप में पेमेंट के कारण को लिखना होगा।
इस प्रोसेस की मदद से आप बिना इंटरनेट के आसानी से यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे।