How To Withdraw Advance Money इन चार स्टेप में निकालें अपने PF का पैसा

How To Withdraw Advance Money इन चार स्टेप में निकालें अपने PF का पैसा

How To Withdraw Advance Money From PF Account: कमाई में से लोग कुछ पैसे अपने भविष्य के लिए भी बचाते हैं, ताकि उन्हें बुढ़ापे में आर्थिक दिक्कत न हो। लेकिन इसके अलावा भी नौकरी पेशा लोगों की एक सेविंग होती है, जिसे हम PF खाते के तौर पर जानते हैं। दरअसल, इस अकाउंट में कर्मचारियों की सैलरी में से एक निश्चित अमाउंट काटकर जमा कर दिया जाता है। वहीं, इस पैसे पर सालाना ब्याज भी दिया जाता है। इस पैसे को आप नौकरी छोड़ने के बाद या नौकरी के बीच में जरूरत पड़ने पर भी निकाल सकते हैं।

क्या है तरीका?
स्टेप 1
स्टेप 2
स्टेप 3
स्टेप 4
Exit mobile version