ICICI बैंक के रिकवरी मैनेजर का अपहरण, 1 करोड़ की फिरौती मांगी, फिर अधमरा कर जंगल मे फेंका
ICICI बैंक के रिकवरी मैनेजर का अपहरण, 1 करोड़ की फिरौती मांगी, फिर अधमरा कर जंगल मे फेंका
MP की राजधानी में बैंक के रिकवरी मैनेजर का अपहरण हो गया है। बदमाशों ने मैनेजर की मां से एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। रकम नहीं मिलने पर उसपर जानलेवा हमला किया। हमले में बेहोश होने के बाद उसे मरा समझकर हमलावर जंगल में फेंककर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।
पुलिस के मुताबिक 33 वर्षीय राहुल राय कटारा हिल्स क्षेत्र में रहते हैं। वे एमपी नगर स्थित आईसीआईसीआई बैंक में रिकवरी मैनेजर हैं। शुक्रवार सुबह 10 बजे वे बैंक पहुंचे और करीब 10:20 बजे वे बैंक से निकल गए। दोपहर में उनकी मां के पास राहुल के मोबाइल से कॉल आया। मां से 1 करोड़ की फिरौती मांगी गई। राहुल की मां ने एमपी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसी बीच डायल 100 पर मिली सूचना के बाद राहुल को घायल अवस्था में रातीबड़ से सीहोर रोड पर जंगल में मिले।
दो को हिरासत में लिया है
पीड़ित अभी बोलने की हालत में नहीं है। हम दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे है। फिरौती मांगी गई या नहीं, इसकी भी जांच कर रहे हैं।