HOMEMADHYAPRADESH
IFS अधिकारी BK Singh निलंबित रहते ही हो जाएंगे सेवानिवृत्त, 9 साल से हैं सस्पेंड
IFS अधिकारी BK Singh निलंबित रहते ही हो जाएंगे सेवानिवृत्त, 9 साल से हैं सस्पेंड
MP में लोकायुक्त द्वारा प्रकरण दर्ज किए जाने के बाद वर्ष 2014 से निलंबित चल रहे आइएफएस IFS डा. बीके सिंह BK Singh निलंबित रहते हुए ही 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। राज्य शासन उनकी निलंबन अवधि बढ़ाता रहा है।
वर्ष 2013 में मुख्य वनसंरक्षक (सीसीएफ) उज्जैन रहते हुए डा. सिंह के ठिकानों पर लोकायुक्त पुलिस ने छापा मारा था। इसमें आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज हुआ था। शासन हर 120 दिन में उनकी निलंबन अवधि बढ़ा रहा था। यह अवधि 20 फरवरी को समाप्त हो रही है इसलिए विभागीय समिति ने आठ दिन का निलंबन बढ़ाने की अनुशंसा की है।
लोकायुक्त पुलिस के छापों के दौरान उनके यहां से 50 करोड़ रुपये से अधिक की अनुपातहीन संपत्ति की जानकारी मिली थी। लोकायुक्त संगठन ने न्यायालय में चालान पेश किया, तो डा. सिंह को निलंबित किया गया। इस मामले में अब तक फैसला नहीं आया है।