कटनी में प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाए रखनें में वृक्षों का महत्वपूर्ण योगदान- मनीष पाठक

प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए कटनी के विभिन्न स्थानों में वृक्षारोपण करानें हेतु कलेक्टर को लिखा पत्र

कटनी। निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें कटनी में विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किए जाने हेतु कटनी जिले के कलेक्टर श्री अवि प्रसाद को लिखा पत्र । प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना अत्यंत आवश्यक है। वृक्ष हमारे लिए जीवन समर्थन प्रणाली की तरह हैं, जो हर दिन पर्यावरण को विविध और स्वस्थ बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है वृक्ष लगाने से ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के बुरे प्रभावों से भी बचा जा सकता हैं मानव जीवन और समूचे पर्यावरण के लिए वृक्ष लगाना अत्यंत आवश्यक है ।

शहर के इन स्थानों पर हो सघन वृक्षारोपण

निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें पत्र में वृक्षारोपण हेतु स्थानों का उल्लेख करते हुए लिखा कि,ग्रीष्म ऋतु में शहर हीटवेब का प्रकोप होने से अनेक परेशानियों का सामना शहर की जनता को करना पड रहा है। आगामी समय में वर्षा ऋतु प्रारंभ होने पर कटनी के अनके हदय स्थालों पर जैसे लाल पहाडी, कटाये घाट, दुगाडी नाला के समीप, औघोगिक स्थल (इंड्रिस्टल एरिया), अमीरगंज, भट्टा मोहल्ला स्थित खदानों के आस पास एवं नदी के घाटों पर, नजूल की खाली पड़ी भूमि पर ,मुख्य मार्गों के दोनों तरफ एवं कटनी के अन्य स्थानों का चयन करते हुए सघन वृक्षारोपण कार्य कराया जाना आवश्यक है,ताकि हमारा कटनी हरित क्रांति से परिपूर्ण सुसज्जित हों। युवा पीढी को हरित क्रांति के प्रति जागरुक करते हुए शहर के विभिन्न स्थानों में सघन वृक्षारोपण करानें हेतु कलेक्टर कटनी को प्रेषित पत्र में उल्लेख किया है ।

Exit mobile version