HOMEKATNIMADHYAPRADESH

जबलपुर में जीआरपी पुलिस ने चंद घंटे में चोरी बैग को यात्री को दिलाया वापस

कटनी। जबलपुर में जीआरपी पुलिस ने चंद घंटे में चोरी हुए बैग को कटनी निवासी सुशील जायसवाल को वापस दिलाया। यात्री ने बताया कि यात्रा के दौरान उनका बैग जिसमे उनके ओरिजनल डॉक्युमेंट और 4000 रुपये रखे हुए थे वह अचानक चोरी हो गया जिसकी सूचना यात्री ने जीआरपी जबलपुर के राजबब्बर यादव को दी।

 

जीआरपी जबलपुर ने तत्काल कार्यवाही करते हुऐ यात्री के बैग को ढूंढ निकाला और यात्री को वापस किया।

Related Articles

Back to top button