कटनी जिले में शराब ठेकेदारों के हौसले बुलंद, देर रात तक दुकानों की शटर के नीचे से बेची जा रही शराब, खुलेआम उड़ाई जा रहीं नियमों की धज्जियां
कटनी। कटनी जिले में शराब ठेकेदारों के हौसले बुलंद, शराब ठेकेदारों की देखी जा सकती हैं मनमानी, न खुलने का समय और ना ही बंद करने के समय का हो रहा पालन।सभी नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। शराब ठेकेदार की कई बार शिकायतों के बाद भी जिला आबकारी विभाग व पुलिस विभाग द्वारा कार्यवाही नही की जाती है।
हम बात करें कटनी शराब की दुकानें खुलने से लेकर बंद होने तक तो कोई समय निश्चित नहीं है। अगर शराब दुकान बंद भी हो जाए तो शराब दुकान से नीचे से बहुत ही आसान तरीके से शराब उपलब्धहो जाती है। जिले की बात करें तो चाहे ग्रामीण क्षेत्र या शहरी क्षेत्र में , हर जगह शराब की अवैध पैकारियां चल रही है। कई बार समाजसेवियों द्वारा इसकी शिकायत आबकारी विभाग व पुलिस विभाग से की गई, लेकिन कोई भी कार्यवाही शराब ठेकेदार पर नहीं की गई,जिसके चलते ठेकेदार के हौसले बुलंद नजर आए।
शहर के कुछ समाजसेवियों का आरोप है कि जिले में शराब ठेकेदार द्वारा मनचाहा रेट लोगों दिया जाता है।वही उनका आरोप यह भी है की दुकान के बाहर ही शराब पीते हुए लोग नजर आते है।आम महिलाओं को गुजरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शराब दुकान के सामने काफी भीड़ रहती है जिसके चलते महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।