राणा सांगा पर विवादित बयान के विरोध में क्षत्रिय समाज का प्रदर्शन, भैंस पर बैठाकर निकाली सांसद की प्रतीकात्मक बारात, किया पुतला दहन

कटनी: मिर्जापुर में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा महाराणा सांगा पर की गई टिप्पणी का विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा एक ओर जहां टिप्पणी के बाद संसद द्वारा अभी पर माफी नहीं मांगी और ना ही कोई बयान उनका आया है। वही विवादित बयान पर राजपूत क्षत्रिय समाज सांसद का लगातार विरोध कर रहें है।
क्षत्रिय राजपूत आज शुक्रवार 5 बजे सुभाष चौक क्षेत्र से सांसद रामजी सुवन को भैस पर बैठाकर उनकी बारात निकाली एयर पुरानी कचहरी स्थित एडसीएम कार्यालय पहुँचे उनका पुतला फूंका इस दौरान बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग मौजूद रहे। और राष्ट्रपति के नाम अनुविभासगीय अधिकारी ज्ञापन सौपा गया। कार्यकर्ताओं ने राज्यसभा से सांसद की सदस्यता समाप्त करने की मांग की है।
सांसद द्वारा बयान दिया गया था कि इब्राहिम लोधी को हराने राणा सांगा ने बाबर को बुलाया था। इस विवादित बयान पर देश भर प्रदर्शन किया जा रहा है। कटनी में भी क्षत्रिय समाज सांसद के बयान पर नाराज नजर आया क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष अनिल सिंह सेंगर का कहना था कि शूरवीरो को राजनीति का अखाड़ा ना बनाया जाए ।