HOMEKATNIMADHYAPRADESH

महापौर एवं निगमाध्यक्ष की मौजूदगी में जालपा वार्ड के सामुदायिक भवन में 55 लाख रूपये से नवनिर्मित द्वितीय तल का वयोवृद्ध सत्यवती खंपरिया ने किया लोकार्पण

सौंदर्यीकरण के साथ जल निकासी की व्यवस्था हेतु 8.10 लाख रूपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन संपन्न

कटनी – महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी के निर्देशन में निगम प्रशासन द्वारा विकास कार्यों का सिलसिला अनवरत जारी रखते हुए नागरिकों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करानें के प्रयास किये जा रहे है। इसी श्रृंखला में नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को जालपा देवी वार्ड में 55 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक भवन के द्वितीय तल का लोकार्पण महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्थानीय वयोवृद्ध श्रीमती सत्यवती खंपरिया से कराया जाकर नगारिकों को सामुदायिक भवन सौंपा गया।इस दौरान नगर निगम अध्यक्ष श्री मनीष पाठक की भी विशेष मौजूदगी रही।

कार्यक्रम में महापौर श्रीमती सूरी द्वारा जालपा देवी वार्ड में लगभग 8.10 लाख रूपये से अधिक की लागत से निर्मित होने वाले विभिन्न विकास कार्यों की सौगात भी नागरिकों को दीं गई।

लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर मेयर इन काउंसिल सदस्य एवं क्षेत्रीय पार्षद सर्व श्री डॉ रमेश सोनी, अवकाश जायसवाल, सुभाष शिब्बू साहू, एडवोकेट सुरेन्द्र गुप्ता, उमेन्द्र अहिरवार, जय नारायण निषाद, श्रीमति बीना संजू बैनर्जी, सीमा श्रीवास्तव, गोविंद चावला, संजय तिवारी, पूर्व पार्षद श्रीमती सुभद्रा सोनी, विजय डब्बू रजक सहित स्थानीय गणमान्य नागरिकों की विशेष मौजूदगी रही।

अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है सामुदायिक भवन – महापौर

नागरिकों को सामुदायिक भवन के विस्तार की सौगात देने पहुंची महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने बताया कि नागरिकों को पारिवारिक छोटे- मोटे कार्यक्रमों को रियायती दर पर सुविधापूर्ण तरीके से संपन्न करानें हेतु निगम प्रशासन द्वारा जालपा देवी वार्ड में 55 लाख रूपये की लागत से प्रथम तल पर एक बड़ा हॉल सहित छत पर कमरे रसोई घर का निर्माण कराया गया है। यह सामुदायिक भवन महिलाओं एवं पुरूषों के प्रथक प्रथक अत्याधुनिक लेट बाथ, टाइल्स, एडजेस्ट स्लाईडिंग खिड़कियो सहित फ्लर्ड लाईट की सुविधा से परिपूर्ण है। चारों और से ओपन स्पेस होनें के कारण भवन में वेंटीलेशन की भी पर्याप्त सुविधा है।

कार्यक्रम के दौरान पार्षद डॉ रमेश सोनी और स्थानीय नागरिकों ने इस जनोपयोगी सौगात के लिए महापौर श्रीमती सूरी का पुष्पमाला से स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस भवन के माध्यम से न्यूनतम शुल्क पर अच्छी सुविधा मिलने की बात कही।

पार्षद श्री सोनी ने बताया कि जालपा देवी वार्ड में नागरिकों की सुविधा हेतु पूर्व में निगम प्रशासन द्वारा लगभग 40 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन के भूतल का निर्माण कराया गया था। नागरिकों की आवश्यकता और सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए वर्तमान में इस भवन में प्रथम तल के निर्माण कार्य के अतिरिक्त पूर्व निर्मित भूतल के कक्षों की दीवारों में टाइल्स, वेंटीलेशन हेतु एडजास्ट एवं लाइटिंग आदि का कार्य कराए जाने से नागरिकों को और भी बेहतर सुविधा इस सामुदायिक भवन के माध्यम से मिल सकेगी।

निर्माण कार्यो की दी सौगात

सामुदायिक भवन लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान जालपा देवी वार्ड पहुंची महापौर श्रीमती सूरी ने वार्ड के नागरिकों को अन्य निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्यों की सौगात देकर उन्हें ओर भी खुश कर दिया। इस दौरान महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने जालपा देवी वार्ड में 2.35 लाख की लागत से मुक्ति ध्वज निर्माण सहित दो स्थलों पर सी.सी नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय नागरिकों की मौजूदगी में उत्साहपूर्ण माहौल में किया ।

जालपा देवी मंदिर पहुंच मार्ग में मुक्ति ध्वज का निर्माण होने से जहां चौराहे का सौदर्यीकरण होगा। वहीं 4.25 लाख रूपये की लागत से वार्ड निवासी श्री लच्छू सिंधी के मकान से गौतम मोहल्ला तक एवं 1.50 लाख रूपये की लागत से श्री रमेश सोनी के घर से रमाशंकर जी के घर तक नाली निर्माण कार्य किया जाएगा। इस दौरान महापौर श्रीमती सूरी ने निर्माणाधीन स्थलों का निरीक्षण कर नागरिकों से सुगम यातायात एवं जल निकासी की समुचित व्यवस्था हेतु नाली के ऊपर की पट्टी, रेलिंग,चीप आदि को स्वेच्छा से अलग कर निर्माण कार्य के दौरान निगम प्रशासन का सहयोग प्रदान करने का आग्रह भी किया।

लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान स्थानीय गणमान्य नागरिक डॉ सुशील खंपरिया, वैभव राम त्रिपाठी, के एल कनकने, राजेंद्र ठाकुर, मातृशक्ति श्रीमति किरण पाठक, अर्चना मिश्रा, मिथिला पाठक, सरोज गर्ग, वंदना सेन, चंदा खंपरिया, कल्पना शुक्ला, सरिता खंपरिया, मोना सोनी, केतकी सोनी, सरोज सोनी, बबीता, रूपा बर्मन, लता सोनी, कल्पना, शशि तोमर, भारती बहरे, शिक्षा सोनी, ममता सोनी, मंजू रजक, सावित्री मरेले, उमा शर्मा सहित मां जालपा ब्राह्मण रामायण मंडली, शिव शक्ति महिला रामायण मंडली, आदर्श महिला रामायण मंडली की महिला सदस्यों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान महापौर श्रीमती सूरी द्वारा रामायण मंडली को रामायण सामग्री प्रदान किए जाने की घोषणा की गई।

Show More
Back to top button