HOMEKATNIMADHYAPRADESH

कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में अधिकारियों ने सुनी 103 आवेदकों की समस्याएं, दिए निराकरण के निर्देश

कटनी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष  में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में 103आवेदकों की समस्याएं और शिकायतें सुनीं गईं। जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायतों, तहसील और विकासखंड मुख्यालयों में भी किया गया।जहां पहुँचे आवेदकों ने अपनी समस्यायें बताई एवं आवेदन दिए।

 जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर साधना परस्ते, संयुक्त कलेक्टर निधि सिंह, डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी, संस्कृति शर्मा, विवेक गुप्ता, ज्योति लिल्हारे मौजूद रहें।

रोजगार दिलाये

ग्राम गैरतला तहसील विजयराघवगढ़ निवासी राकेश कुमार द्विवेदी पिता श्री रामदत्त द्विवेदी ने आवेदन देते हुए बताया कि मेरी भूमि जिसका खसरा नंबर 861/9997/3 व 1060 है। यह भूमि कुटेश्वर लाइम स्टोन माइंस के द्वारा अधिग्रहित कर इसका उपयोग किया जा रहा है। जिससे मैं इस भूमि पर कृषि कार्य नहीं कर पा रहा हूँ। जिससे मेरे परिवार का भरण-पोषण नहीं हो पा रहा है। इसलिए मुझे कुटेश्वर लाइम स्टोन में रोजगार दिलाया जाय। जिस पर माइनिंग विभाग एवं एसडीएम विजयराघवगढ़ को समय-सीमा में उचित कार्यवाही करने के निर्देश  जनसुनवाई में दिये गये।

राशि गबन की करें जांच

जनसुनवाई के दौरान बहोरीबंद डिहुटा निवासी आवेदक लल्लू सिंह द्वारा आवेदन देते हुए बताया गया कि नन्ही बाई यादव पति स्व. जगदीश यादव के नाम पर पीएम आवास मंजूर हुआ था। जिसकी प्रथम किश्त 25 हजार रूपये तत्कालीन ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, सहायक सचिव एवं इंजीनियर श्री वर्मा द्वारा नन्ही बाई पति स्व. नंदू यादव के खाते नंबर 34099032945 में डालकर निकलवा ली गई। शिकायत करने पर 40-40 हजार रुपये की दो किश्त नन्ही बाई यादव पति जगदीश के खाता नं. 33480524748 में दी गई। परंतु पुनः आखिरी किश्त 15 हजार रूपये फर्जी खाते में डालकर गबन कर लिया गया। जिस पर सीईओ जनपद पंचायत बहोरीबंद को समय-सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

मीटर बदलवायें

अमीरगंज निवासी अशोक बर्मन ने अपने आवेदन में बताया कि 12 नवंबर 2024 को मैंने मीटर बदलने के लिये आवेदन दिया था लेकिन अभी तक मेरा मीटर नहीं बदला गया। जिससे मेरा एवरेज बिल आ रहा है। जो चुकाने में मैं असमर्थ हूँ। इसलिए मेरा मीटर बदला जाये एवं बिल कम किया जाये। जिस पर एमपीईबी को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

जांच कर करें कार्यवाही

ग्राम छिंदहाई पिपरिया निवासी राममिलन पटेल पिता स्व. मुलई पटेल ने आवेदन देते हुए बताया कि मेरे पुत्र शारदा प्रसाद की मृत्यु हो जाने के उपरांत बहू रामप्यारी द्वारा कृषि भूमि एवं मकान जो प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाया गया था, अपने रिश्तेदारों के सहयोग से मारपीट कर मुझे निकाल दिया गया है। जिसके संबंध में मैंने पुलिस थाना बरही एवं तहसीलदार बरही के समक्ष शिकायत की परंतु कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। जिस पर एसडीएम विजयराघवगढ़ एवं तहसील बरही को समय-सीमा में नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

Show More
Back to top button