कटनी। शहर के रमणीय स्थल सुरम्य पार्क कटायेघाट में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री बजरंग कटायेघाट मेले का आयोजन 15 से 20 नवंबर तक किया जा रहा है।मेले में प्रतिदिन सुबह से लेकर रात तक विभिन्न सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम एवं खेल प्रतियोगिता साहित्यिक आयोजन चल रहे है।कार्यक्रम की श्रंखला में आज मेले के तृतीय दिवस 18 नवंबर को श्री बजरंग कटायेघाट मेला स्थल में दोपहर 2 बजे से ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा नाट्य प्रस्तुत कर सभी को व्यसन से दूर रहने का संदेश दिया एवं बुरी आदतों को छोड़ने हेतु सुगम मार्ग बताया गया।कार्यक्रम के अगले क्रम में सायं 5 बजे से 7 बजे तक भजन सुंदर मनमोहक रासलीला का आयोजन किया गया जिसमें भगवान श्री कृष्ण के बाल लीला,कृष्ण राधा के अमर प्रेम एवं वृंदावन फूलों की होली का आनन्दमय उत्सव कि प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया।
ख्यातिलब्ध कवियों का हुआ समागम
मेले में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।महापौर प्रीति संजीव सूरी,निगमायुक्त नीलेश दुबे एवं एमआईसी सदस्यों द्वारा समस्त कवियों का स्वागत किया गया।कवि सम्मेलन में नगर ख्यातिलब्ध हास्य व्यंग्य कवि मनोहर मनोज कटनी,मुकेश मनमौजी हास्य सिवनी, आशीष सोनी हास्य गाडरवारा,लव यादव ओज इंदौर,रानू रूहि गीत गजल जबलपुर,प्रियंका मिश्रा शृंगार विजयराघवगढ़,सतीश आनंद,मारूफ़ अहमद हनफ़ी,चंद्र किशोर चंदन,विष्णु बाजपेयी, शरद जायसवाल,अनिल मिश्रा,लखन डेहरिया, शानूराज बेख़ौफ़,प्रियांशु तिवारी द्वारा हास्य व्यंग्य गीत गजल मुक्तक ओज छंदों के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।
बॉलीबॉल प्रतियोगिता का भी हुआ आयोजन
मेले में शहर के विभिन्न स्कूलों से आये टीम के बीच रोमांचक बॉलीबोल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जिसमें सभी ने उच्च प्रदर्शन कर प्रतिस्पर्धा की।
मेले में निगमाध्यक्ष मनीष पाठक निगमायुक्त नीलेश दुबे,डॉ रमेश सोनी,सुभाष साहू,बीना बैनर्जी,पार्षद सीमा श्रीवास्तव,उमेंद्र अहिरवार,उपायुक्त वित्त मेला प्रभारी पवन कुमार अहिरवार,राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक,प्र सहा यंत्री आदेश जैन,प्र कार्यालय अधीक्षक नागेंद्र पटेल,मंच संचालन पूर्व प्राचार्या राजेंद्र कौर लांबा,प्राचार्य सुमनलता सोलंकी,रूप भास्कर,मनोज चौधरी उपयंत्री मृदुल श्रीवास्तव,निगम सचिव पारसनाथ प्रजापति,संजय चौदहा,संदीप पाठक,आलोक तिवारी,रामाशंकर तिवारी,पंकज निगम,आदित्य मिश्रा,शुभम दिवेदी,समाजसेवी अजय सरावगी,संजू नाकरा एवं अन्य कर्मचारीगणों की उपस्थिति रही।
17 नवंबर के कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले इन छात्र-छात्राओ को किया गया चयनित
मेले में दिनांक 17 नवंबर को आयोजित सामूहिक नृत्य एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में निर्णायक नेहा श्रीवास्तव,सपना नामदेव,शाम्भवी तिवारी द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं का चयन किया है जिसमें फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता वर्ग अ सार्थक नामदेव एच.डी.मेमोरियल प्रथम,इशान्वी सिंह डी.ए.वी कैल्ड्रीस द्वितीय,आयुष्कांत दाहिया सेक्रेड हार्ट तृतीय,ईशा पटेल ग्रीन फिंगर चतुर्थ,अथर्व राय श्री राम इंटरनेशनल पंचम एवं वर्ग ब से अथर्व तिवारी चैंपियन स्कूल प्रथम,अक्षत निषाद श्री रामइंटरनेशनल द्वितीय,उज्ज्वल असाटी श्री रामइंटरनेशनल तृतीय,अंश तिवारी सेक्रेड हार्ट सांत्वना,वर्ग स से साबरीन परवीन के.सी.एस स्कूल प्रथम,प्राची सचदेवा डी.ए.व्ही केल्ड्रिस द्वितीय,निखिल पटेल ए रवींद्रराव तृतीय,आशुतोष पांडेय साधुराम स्कूल सांत्वना,साक्षी यादव के.सी.एस सांत्वना पुरुस्कार हेतु चयनित किया है,वहीं सामूहिक नृत्य हेतु वर्ग ब से पल्लवी सोढ़ानी एंड ग्रुप चैंपियन स्कूल प्रथम,ओम गुप्ता एण्ड ग्रुप चैंपियन स्कूल द्वितीय,उन्नति मिश्रा एंड ग्रुप सरस्वती विष्णुवेद स्कूल तृतीय,शौर्यवर्धन चौदहा एंड ग्रुप श्री राम इंटरनेशनल सांत्वना पुरस्कार,साक्षी बरगाही एंड ग्रुप सांत्वना पुरस्कार,एवं वर्ग स से क्रिसी बर्मन एंड ग्रुप केसीएस स्कूल प्रथम,ख़ुशबू झामनानी एंड ग्रुप डायमंड स्कूल द्वितीय,अनुराधा एंड ग्रुप सिंधी स्कूल तृतीय पुरस्कार हेतु चयनित किए गये हैं।
19 नवंबर को मेले स्थल में होंगे ये कार्यक्रम
कार्यक्रमों के श्रृंखला में दिनांक 19 नवंबर को एकल गायन,विज्ञान प्रदर्शनी,कबड्डी प्रतियोगिता एवं वेट लिफ़्टिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।महापौर प्रीति संजीव सूरी,निगमाध्यक्ष मनीष पाठक एवं निगमायुक्त नीलेश दुबे ने सभी नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर कार्यक्रमों का लाभ लेते हुए मेले को सफल बनाने की अपील की है।