Ind vs Ban T20 World Cup टी-20 वर्ल्ड कप 2022 आज में भारत और बांग्लादेश के बीच भिड़ंत एडिलेड में हो रही है। भारत-बांग्लादेश के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का अहम मुकाबला में पहले बल्लेबाजी करते 20 ओवर में टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 184 रन बनाए हैं। टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के बल्ले से आए, उन्होंने 44 बॉल में 64 रन की पारी खेली।
यह मुकाबला भारत के लिए बेहद अहम है। दूसरी ओर, बांग्लादेश के कप्तान शाकिब ने चेतावनी पहले ही दे दी है। उन्होंने कहा कि वह टी-20 वर्ल्ड क
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने मैच से पहले बयान दिया कि वह यहां वर्ल्ड जीतने नहीं आए हैं, बल्कि भारत को हराकर बड़ा उलटफेर करने आए हैं। हालांकि, महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर बांग्लादेश को भारत के लिए खतरा नहीं मानते हैं। उन्होंने कहा कि मैच में बांग्लादेश से कहीं अधिक भारत को मौसम से खतरा है। एडिलेड में होने वाले आज के मैच में बारिश की संभावना है और पिछले कई दिनों से लगातार यहां बारिश हो भी रही है।
सुनील गावस्कर ने कहा- हालांकि, भारतीय टीम की उत्सुकता आज विरोधी से कहीं अधिक मौसम पर होगी। ऑस्ट्रेलिया में बारिश और ठंड है। सूर्यकुमार यादव ने उछाल वाली पिचों पर शानदार बैटिंग करते हुए दो हाफ सेंचुरी जड़ी है। वह अतिरिक्त उछाल वाली गेंदों पर ऑफ साइड में, स्क्वायर पॉइंट, स्क्वायर लेग और फाइन लेग में गेंदों को सीमा रेखा से बाहर पहुंचाने में सक्षम हैं। उन्होंने जिस तरह की बैटिंग अभी तक की है उसे देखकर नहीं लगता कि वह ऑस्ट्रेलिया में है। लगता है कि वह मुंबई में अपने घरेलू पिचों पर खेल रहे हैं। यह भारत के लिए सुखद है।
फील्डिंग करते हुए ही भारत से एकमात्र टी-20 जीता है बांग्लादेश
संभावित प्लेइंग XI
भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, दीपक हूडा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह
बांग्लादेश: सौम्य सरकार, नजमुल हुसैन, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफीफ हुसैन, नुरुल हसन (विकेटकीपर), मोसाद्देक हुसैन, यासिर अली, तास्किन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद