भारतीय टीम में बड़ा बदलाव
भारतीय टीम में एक बड़ा बदलाव किया गया है। स्मृति मंधाना की जगह टीम में रिचा घोष को शामिल किया है। मंधाना पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चोटिल हो गई थीं। फील्डिंग के दौरान मंधाना का कंधा चोटिल हुआ था।
मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम को आइसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2020 के आगाज मैच में मात देने वाले भारतीय टीम अब से कुछ देर में बांग्लादेश की टीम को रौंदने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। भारत और बांग्लादेश की महिला टीमों के आइसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2020 का छठा लीग अब से कुछ ही देर में पर्थ में खेला जाएगा।
बांग्लादेश की टीम का ये पहला लीग मैच होगा, जबकि भारतीय टीम अपना विजय रथ जारी रखने उतरेगी।
भारतीय की प्लेइंग इलेवन
शफाली वर्मा, रिचा घोष, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर(कप्तान), दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, तानिया भाटिया(विकेटकीपर), अरुणधति रेड्डी, पूनम यादव और राजेश्वरी गायकवाड।
बांग्लादेश की टीम
सलमा खातुन (कप्तान), रूमाना अहमद, आयशा रहमान, फहीमा खातुन, फरगना हक, जहानारा आलम, खदीजा तुल कुबरा, सोभना मोस्तरी, मुर्शीदा खातुन, नाहिदा अख्तर, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर), पन्ना घोषष, रितु मोनी, संजीदा इस्लाम, शमीमा सुल्ताना।