HOMEखेल

IND vs NZ 2nd T20 भारत ने न्यूजीलैंड 65 रन से हराया, सूर्यकुमार का शतक

IND vs NZ 2nd T20 भारत ने न्यूजीलैंड 65 रन से हराया, सूर्यकुमार का शतक

IND vs NZ 2nd T20 भारत ने दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 65 रन से हरा दिया है। न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 192 रन का लक्ष्य था, लेकिन पूरी टीम केवल 126 रन ही बना पाई। न्यूजीलैंड की तरफ से सर्वाधिक 61 रन केन विलियमसन ने बनाए। भारत की तरफ से दीपक हुड्डा ने 4 जबकि चहल और सिराज ने 2-2 विकेट हासिल किए। इससे पहले भारत ने सूर्यकुमार यादव की 111 रन की नाबाद पारी के दम पर 191 रन बनाए थे।

न्यूजीलैंड की पारी, विलियमसन का अर्धशतक

192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम केवल 126 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इससे पहले लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और बिना खाता खेल फिन एलन आउट हो गए।

उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने अर्शदीप के हाथों कैच करवाया। दूसरे विकेट के लिए केन विलियमसन और कॉनवे ने अर्धशतकीय साझेदारी की लेकिन कॉनवे 25 रन बनाकर आउट हो गए। तीसरे विकेट के रूप में ग्लेन फिलिप्स को युजवेंद्र चहल ने बोल्ड किया। उन्होंने 12 रन बनाए। मिचेल के रूप में न्यूजीलैंड को चौथा झटका लगा। उन्होंने 10 रन की छोटी से पारी खेली और हुड्डा की गेंद पर आउट हुए।

पहले के अपडेट

भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 192 रन का लक्ष्य रखा, सूर्यकुमार का शतक, साउदी की हैट्रिक इस मैच में लगी।  भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज माउंट माउनगनुई में खेला जा रहा है। सीरीज का पहला मैच बारिश से धुल गया था। उस मैच में टॉस भी नहीं हो सका। ऐसे में दोनों टीमें इस मैच को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करना चाहेंगी। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया ।

IND vs NZ Live: न्यूजीलैंड के सामने 192 रन का लक्ष्य

भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 192 रन का लक्ष्य रखा है।

02:09 PM, 20-NOV-2022

IND vs NZ Live: टिम साउदी की हैट्रिक

टिम साउदी ने इस मैच में हैट्रिक पूरी कर ली है। उन्होंने टी20 क्रिकेट में दूसरी बार हैट्रिक ली है। इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ यह कारनामा किया था।

02:03 PM, 20-NOV-2022

IND vs NZ Live: भारत ने दो गेंद में दो विकेट गंवाए

190 रन के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट गिरा है। कप्तान हार्दिक पांड्या 13 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। इसके तुरंत बाद दीपक हुड्डा भी अगली ही गेंद पर आउट हो गए। विश्व कप में भी वह एकमात्र मैच में अपना खाता नहीं खोल पाए थे। इस मैच में भी वह पहली ही गेंद पर कैच आउट हो गए। भारत का स्कोर पांच विकेट पर 190 रन है।

01:59 PM, 20-NOV-2022

IND vs NZ Live: सूर्यकुमार यादव का शतक पूरा

सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया है। उनकी शानदार बल्लेबाजी के चलते भारत का स्कोर तीन विकेट पर 175 रन के पार जा चुका है। भारतीय टीम ने 19 ओवर में 186 रन बना लिए हैं। भारतीय पारी के 19वें ओवर में सूर्यकुमार ने 22 रन बटोरे।

01:51 PM, 20-NOV-2022

IND vs NZ Live: भारत का स्कोर 150 रन के पार

भारत का स्कोर तीन विकेट पर 150 रन के पार जा चुका है। सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या क्रीज पर हैं। सूर्यकुमार यादव तेजी से रन बना रहे हैं और अपने शतक के करीब पहुंच रहे हैं। 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 164 रन है।

01:45 PM, 20-NOV-2022

IND vs NZ Live: सूर्यकुमार का अर्धशतक पूरा

सूर्यकुमार यादव ने 32 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उनकी इस बेहतरीन पारी के चलते भारत का स्कोर 125 रन के पार जा चुका है। टी20 क्रिकेट में यह उनका 13वां अर्धशतक है। इस पारी के साथ टी20 के नंबर एक बल्लेबाज के रूप में सूर्यकुमार ने अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 146 रन है।

Related Articles

Back to top button