India vs New Zealand (IND vs NZ) 2nd T20I HIGHLIGHTS: भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी-20 में सात विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। रोहित शर्मा और केएल राहुल की अर्धशतकीय पारियों और हर्षल पटेल के दो विकेट की मदद से भारत ने 16 गेंदें शेष रहते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। विज्ञापन
लाइव अपडेट
10:59 PM, 19-Nov-2021
भारत की शानदार जीत
भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी-20 में सात विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। रोहित शर्मा और केएल राहुल की अर्धशतकीय पारियों और हर्षल पटेल के दो विकेट की मदद से भारत ने 16 गेंदें शेष रहते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। 10:50 PM, 19-Nov-2021
भारत को 18 गेंदों में 11 रन की दरकार
ट्रेंट बोल्ट का किफायती ओवर. उन्होंने अपने आखिरी ओवर में छह रन दिए। भारत को अब जीत के लिए 18 गेंदों में 11 रन की दरकार। 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 143/3, वेंकटेश अय्यर (12*), ऋषभ पंत (0*)
10:48 PM, 19-Nov-2021
भारत को एक ओवर में दोहरे झटके
न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने अपने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को दो बड़े झटके दिए। उन्होंने पहले रोहित शर्मा को गुप्टिल के हाथों कैच कराया और उसके बाद सूर्यकुमार को भी बोल्ड कर दिया। साउदी ने अपने आखिरी ओवर में महज तीन रन देकर दो विकेट लिए। 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 137/3, वेंकटेश अय्यर (7*), ऋषभ पंत (0*)10:40 PM, 19-Nov-2021
10:40 PM, 19-Nov-2021
रोहित का 25वां अर्धशतक
कप्तान रोहित शर्मा पिछले मुकाबले में दो रन से अर्धशतक से चूक गए थे लेकिन इस बार उन्होंने गलती नहीं की और छक्के के साथ 35 गेंदों में अपना 25वां अर्धशतक पूरा किया।
10:34 PM, 19-Nov-2021
राहुल 65 रन बनाकर आउट
न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने आखिरकार टीम को पहली सफलता दिला दी। साउदी ने राहुल को फिलिप्स के हाथों कैच कराया। राहुल ने आउट होने से पहले 49 गेंदों में 65 रन बनाए। 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 122/1, वेंकटेश अय्यर (0*), रोहित शर्मा (48*)
10:29 PM, 19-Nov-2021
रोहित-राहुल के बीच शतकीय साझेदारी
कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल ने मिलकर कीवी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। दोनों ने मैदान के चारों तरफ रन बटोरे और पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई।
10:20 PM, 19-Nov-2021
भारत के लिए एक और सफल ओवर
ट्रेंट बोल्ट के तीसरे ओवर में रोहित-राहुल ने मिलकर 13 रन बटोरे। भारत को अब 48 गेंदों में 49 रनों की दरकार। 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 105/0, केएल राहुल (63*), रोहित शर्मा (37*)10:13 PM, 19-Nov-2021
राहुल का 39 गेंदों में अर्धशतक
केएल राहुल ने अपना शानदार फॉर्म बरक़रार रखते हुए पिछली पांच पारियों में चौथा अर्धशतक पूरा किया। यह उनका 16वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक है।
10:07 PM, 19-Nov-2021
रोहित ने की सैंटनर की धुनाई
रोहित शर्मा ने मिचेल सैंटनर को इस बार निशाने पर लिया और उनके तीसरे ओवर में दो छक्के समेत 16 रन बटोरे। 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 79/0, केएल राहुल (45*), रोहित शर्मा (30*)09:49 PM, 19-Nov-2021
भारत के 50 रन पूरे
पिछले मैच में सस्ते में आउट होने वाले राहुल इस मैच में अपने पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं। वह रनों की रफ्तार बनाए हुए हैं। भारत ने अपने पहले 50 रन भी पूरे कर लिए हैं। 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 52/0, रोहित शर्मा (12*), केएल राहुल (37*)09:44 PM, 19-Nov-2021
पहला पॉवरप्ले भारत के नाम
रोहित शर्मा और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई है। दोनों ने मिलकर पहले छह ओवर में 45 रन जोड़ दिए हैं। 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 45/0, केएल राहुल (32*), रोहित शर्मा (10*)
09:26 PM, 19-Nov-2021
तीसरे ओवर में स्पिन आक्रमण
न्यूजीलैंड ने तीसरे ही ओवर में स्पिन लगाते हुए मिचेल सैंटनर को गेंद थमा दी है। सैंटनर ने भी कसी हुई गेंदबाजी करते हुए महज दो रन दिए। तीन ओवर के बाद भारत का स्कोर: 18/0, रोहित शर्मा (1*), केएल राहुल (16*)
09:19 PM, 19-Nov-2021
भारत की अच्छी शुरुआत
न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तान टिम साउदी ने पहला ओवर डाला और आठ रन खर्चे। राहुल ने पहली ही गेंद पर चौके से अपना खाता खोला। एक ओवर के बाद भारत का स्कोर: 8/0, केएल राहुल (7*), रोहित शर्मा (0*)
09:07 PM, 19-Nov-2021
भारत के सामने 154 रन का लक्ष्य
न्यूजीलैंड ने दूसरे टी-20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 154 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने बेहद आक्रामक शुरुआत की और पहले पावरप्ले में 60 रन जोड़ लिए। हालांकि भारतीय गेंदबाज समय-समय पर न्यूजीलैंड का विकेट गिराते रहे, जिसकी वजह से कीवी टीम बड़ा स्कोर करने में नाकाम रही।
न्यूजीलैंड की तरफ से मार्टिन गुप्टिल (31), डैरिल मिचेल (31) और ग्लेन फ़िलिप्स (34) ने सर्वाधिक रन बनाए वहीं भारत की तरफ से डेब्यूटेंट हर्षल पटेल सबसे सफल गेंदबाज रहे और दो विकेट झटके। 08:54 PM, 19-Nov-2021
हर्षल का सफल डेब्यू
हर्षल पटेल ने अपने डेब्यू मैच में गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रभावित किया। उन्होंने चार ओवर में 25 रन देकर दो अहम विकेट हासिल किए। 19 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर: 146/6