IND vs PAK कामनवेल्थ गेम में आज भारत की महिला क्रिकेट टीम का पाकिस्तान से मुकाबला था इस मुकाबले में पाकिस्तान को 100 रन भी नहीं बनाने दिया भारत की बेटियों ने पाक की 99 रन पर पूरी टीम आउट हो गई।
अपडेट्स
100 से पहले ही पाकिस्तान के 7 विकेट गिरे
पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह धराशायी नज़र आ रही है. लगातार विकेट पर विकेट गिर रहे हैं, 96 के स्कोर पर ही टीम को दो लगातार झटके लगे. पहले आलिया रियाज़ को मेघना ने 18 के स्कोर पर रनआउट किया, उसके बाद फातिमा सना को शेफाली वर्मा ने आउट कर दिया. पाकिस्तान का स्कोर 96 रन पर सात विकेट हो गया है.
पाकिस्तान की आधी टीम आउट
पाकिस्तान की आधी टीम आउट हो गई है और अब उसके सामने बड़ा स्कोर बनाना ही सबसे बड़ी चुनौती है. ओमैना सोहेल जब 10 रन के स्कोर पर खेल रही थीं, तब रन चुराने के चक्कर में रनआउट हो गईं. पाकिस्तान का स्कोर अब 5 विकेट खोकर 80 रन हो गया है.
पाकिस्तान का चौथा विकेट भी गिरा
पाकिस्तान की बल्लेबाजी टीम इंडिया के सामने फेल नज़र आ रही है. पाकिस्तान का चौथा विकेट गिर गया है, रेणुका सिंह ने आयशा नसीम को कैच आउट करवाया. आयशा सिर्फ दस ही रन बना पाईं और इसी के साथ पाकिस्तान का स्कोर चार विकेट पर 64 रन हो गया.
100 से पहले ही पाकिस्तान के 7 विकेट गिरे
पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह धराशायी नज़र आ रही है. लगातार विकेट पर विकेट गिर रहे हैं, 96 के स्कोर पर ही टीम को दो लगातार झटके लगे. पहले आलिया रियाज़ को मेघना ने 18 के स्कोर पर रनआउट किया, उसके बाद फातिमा सना को शेफाली वर्मा ने आउट कर दिया. पाकिस्तान का स्कोर 96 रन पर सात विकेट हो गया है.
पाकिस्तान की आधी टीम आउट
पाकिस्तान की आधी टीम आउट हो गई है और अब उसके सामने बड़ा स्कोर बनाना ही सबसे बड़ी चुनौती है. ओमैना सोहेल जब 10 रन के स्कोर पर खेल रही थीं, तब रन चुराने के चक्कर में रनआउट हो गईं. पाकिस्तान का स्कोर अब 5 विकेट खोकर 80 रन हो गया है.
पाकिस्तान का चौथा विकेट भी गिरा
पाकिस्तान की बल्लेबाजी टीम इंडिया के सामने फेल नज़र आ रही है. पाकिस्तान का चौथा विकेट गिर गया है, रेणुका सिंह ने आयशा नसीम को कैच आउट करवाया. आयशा सिर्फ दस ही रन बना पाईं और इसी के साथ पाकिस्तान का स्कोर चार विकेट पर 64 रन हो गया.
एक ही ओवर में मिले दो विकेट
टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. स्नेह राणा ने पाकिस्तानी कप्तान बिस्माह मरूफ को LBW आउट कर दिया है. मरूफ ने 19 बॉल में 17 रन बनाए हैं, उन्होंने रिव्यू लिया लेकिन सफल नहीं हो पाईं.
इसी ओवर की आखिरी बॉल पर स्नेह राणा को एक और सफलता मिली, दूसरे छोर पर जमीं मुनीबा अली को स्नेह ने अपनी ही बॉल पर कैच आउट कर दिया.
18 ओवर का हो गया है मैच
पावरप्ले खत्म हो गया है और पाकिस्तान का स्कोर 6 ओवर के बाद एक विकेट खोकर सिर्फ 30 रन ही है. बारिश की वजह से मैच को 20 की बजाय 18 ओवर का कर दिया गया है. अभी पाकिस्तान की ओर से मुनीबा अली और कप्तान बिस्माह मरूफ बल्लेबाजी कर रही हैं.
पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा
बारिश की वजह से मैच थोड़ा देरी से शुरू हुआ है, लेकिन अब पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. पाकिस्तान की तरफ से इरम जावेद और मुनीबा अली ओपनिंग करने के लिए आए.
भारत ने शुरुआत में ही पाकिस्तान को बड़ा झटका जिया और इरम जावेद बिना खाता खोले ही आउट हो गईं. मेघना सिंह की बॉल पर इरम का बाहरी किनारा लगा और बॉल सीधा विकेटकीपर के हाथ में गई. (स्कोर- 1.3 ओवर- 0 रन 1 विकेट)