IND vs SA लखनऊ में आज भारत को साउथ अफ्रीका ने पहले वनडे में 9 रन से पराजित कर दिया। रोमांचक मैच में संजू सैमसन ने 86 रन बना कर भारत को जीत की दहलीज पर खड़ा किया लेकिन मैच नहीं जिता सके।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। शिखर धवन ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम ने 40 ओवर में 4 विकेट खोकर 249 रन बनाए हैं।
आखिरी ओवर में भारतीय टीम को जीत के लिए 30 रन चाहिए थे और संजू सैमसन क्रीज पर मौजूद थे। उन्होंने आखिरी बॉल तक संघर्ष किया। साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट लुंगी एनगिडी लिए। वहीं, टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन संजू सैमसन ने बनाए। उन्होंने 86 रन बनाए।
- कगिसो रबाडा ने टीम इंडिया को पहला झटका दिया। शुभमन गिल 7 बॉल में 3 रन बनाने के बाद उनकी गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।
- शुभमन गिल के जोड़ीदार और भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन का बल्ला भी आज के मुकाबले में फ्लॉप रहा। वो 16 बॉल में 4 रन बनाकर वेन पर्नेल की गेंद पर बोल्ड हो गए।
- ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले वनडे में बहुत ही खराब बल्लेबाजी की। वो 42 बॉल में 19 रन बनाकर तबरेज शम्सी की गेंद पर आउट हो गए।
- ईशान किशन 37 बॉल में 20 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट केशव महाराज ने लिया।
- श्रेयस अय्यर ने भारतीय टीम को शुरुआती झटकों से उबारा था। उन्होंने 37 बॉल में 8 चौके की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुए।