HOMEखेल

IND vs SA T20 Word Cup छोटी टीम को हल्के में न लें पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल

IND vs SA T20 Word Cup छोटी टीम को हल्के में न लें पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल

IND vs SA T20 Word Cup बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा, ” यह अच्छा है कि जूनियर टीमें आगे आ रही हैं। जिम्बाब्वे और आयरलैंड ने इस टी20 वर्ल्ड कप में यह साबित किया है। अब आप छोटी टीमों को हल्के में नहीं ले सकते। वे आपको आसानी से हरा सकते हैं। मुझे लगता है कि पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल होगा। अगर ऐसा होता है तो मेरे लिए यह बड़ी खुशी की बात होगी, लेकिन क्रिकेट एक मजेदार खेल है। आप नहीं जानते, इसमें कभी भी कुछ भी हो सकता है।”

बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम को अपना तीसरा मुकाबला रविवार को यानी के आज नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है। 2009 की चैंपियन पाकिस्तान सुपर-12 के ग्रुप-2 की अंकतालिका में केवल नीदरलैंड्स से ऊपर है। वहीं, इसी ग्रुप में शामिल रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया लगातार दो मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है। टीम को अपना तीसरा मैच आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है।

नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने हाल में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की थी। कोहली की नाबाद 82 रनों की पारी की बदौलत भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को चार विकेट से हराया। भारत से हारने के बाद पाकिस्तान को जिम्बाब्वे के खिलाफ भी 1 रन से हार का सामना करना पड़ा। लगातार दो हार के बाद पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह काफी मुश्किल हो गई है।

Related Articles

Back to top button