IND VS SL T20 रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को हरा कर भारत ने जीत से साल 2023 की शुरूआत की। पहले टी 20 में श्रीलंका को 2 रन से हरा दिया।
टीम इंडिया ने साल 2023 का पहला मुकाबला जीत लिया है। उसने एशियन चैंपियन श्रीलंका को 2 रन से हराया। टीम ने 5 साल बाद साल का पहला मुकाबला जीता है। इससे पहले उसने 2017 में इंग्लैंड को 3 विकेट से हराया था।
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज पर 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 5 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा।
ऐसे गिरे श्रीलंका के विकेट
- पहला: शिवम मावी ने पथुम निसंका को बोल्ड कर दिया।
- दूसरा : डी सिल्वा को मावी ने संजू सैमसन के हाथों कैच कराया।
- तीसरा : असलंका हिट करना चाहते हैं, उमरान मलिक की बॉल बल्ले का टाॅप एज लेकर खड़ी हो गई। विकेट कीपर लॉन्ग रनअप के साथ जबर्दस्तद कैच पकड़ा।
- चौथा : हर्षल की शार्ट वाइड बॉल को मेंडिस कट करना चाहते थे, लेकिन बॉल डीप कवर पर खड़े संजू सैमसन के हाथों में चली गई।
- पांचवां : भनुका राजपक्षे हर्षल पटेल की लेंथ बॉल को मिड ऑफ की ओर खेलना चाहते थे, लेकिन बॉल उतनी दूर नहीं गई और कप्तान पंड्या ने उन्हें कैच किया।
- छठवां : हसरंगा मावी की बॉल पर मिड ऑफ पर खड़े पंड्या को कैच दे बैठे।
- सातवां : कप्तान दसुन शनाका उमरान मलिक की गेंद पर चहल को कैच दे सके।
- आठवां : महेश तीक्षणा को फुलर लेंथ की बॉल डाली। जिस पर तीक्षणा लॉन्ग ऑफ में सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच हुए।