IND VS SL T20 रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को हरा कर भारत ने जीत से की साल की शुरूआत

IND VS SL T20 रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को हरा कर भारत ने जीत से की साल की शुरूआत

IND VS SL T20 रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को हरा कर भारत ने जीत से साल 2023 की शुरूआत की। पहले टी 20 में श्रीलंका को 2 रन से हरा दिया।

टीम इंडिया ने साल 2023 का पहला मुकाबला जीत लिया है। उसने एशियन चैंपियन श्रीलंका को 2 रन से हराया। टीम ने 5 साल बाद साल का पहला मुकाबला जीता है। इससे पहले उसने 2017 में इंग्लैंड को 3 विकेट से हराया था।

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज पर 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 5 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा।

ऐसे गिरे श्रीलंका के विकेट

  • पहला: शिवम मावी ने पथुम निसंका को बोल्ड कर दिया।
  • दूसरा : डी सिल्वा को मावी ने संजू सैमसन के हाथों कैच कराया।
  • तीसरा : असलंका हिट करना चाहते हैं, उमरान मलिक की बॉल बल्ले का टाॅप एज लेकर खड़ी हो गई। विकेट कीपर लॉन्ग रनअप के साथ जबर्दस्तद कैच पकड़ा।
  • चौथा : हर्षल की शार्ट वाइड बॉल को मेंडिस कट करना चाहते थे, लेकिन बॉल डीप कवर पर खड़े संजू सैमसन के हाथों में चली गई।
  • पांचवां : भनुका राजपक्षे हर्षल पटेल की लेंथ बॉल को मिड ऑफ की ओर खेलना चाहते थे, लेकिन बॉल उतनी दूर नहीं गई और कप्तान पंड्या ने उन्हें कैच किया।
  • छठवां : हसरंगा मावी की बॉल पर मिड ऑफ पर खड़े पंड्या को कैच दे बैठे।
  • सातवां : कप्तान दसुन शनाका उमरान मलिक की गेंद पर चहल को कैच दे सके।
  • आठवां : महेश तीक्षणा को फुलर लेंथ की बॉल डाली। जिस पर तीक्षणा लॉन्ग ऑफ में सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच हुए।
Exit mobile version