HOMEखेल

IND vs WI 1st ODI: भारत ने अपने 1000वें वनडे मैच को दमदार अंदाज में जीता

India vs West Indies (IND vs WI) 1st ODI HIGHLIGHTS: भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे में 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने अपने 1000वें वनडे मैच को दमदार अंदाज में जीता। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज को 176 रन पर समेटने के बाद टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (60) की अर्धशतकीय पारी की मदद से 132 गेंद शेष रहते बाजी अपने नाम कर ली।

लाइव अपडेट

07:47 PM, 06-Feb-2022

भारत ने 132 गेंद शेष रहते जीता मुकाबला

भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे में छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने अपने 1000वें वनडे मैच को दमदार अंदाज में जीता। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज को 176 रन पर समेटने के बाद टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (60) की अर्धशतकीय पारी की मदद से 132 गेंद शेष रहते बाजी अपने नाम कर ली।
07:39 PM, 06-Feb-2022

सूर्यकुमार-हूडा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

सूर्यकुमार यादव और दीपक हूडा ने पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर ली है। दोनों ने मिलकर शानदार बल्लेबाजी की है और टीम को जीत के करीब ले गए हैं।
07:30 PM, 06-Feb-2022

भारत को जीत के लिए 20 रन की दरकार

सूर्यकुमार यादव और दीपक हूडा पांचवें विकेट के लिए साथ मिलकर एक अहम साझेदारी कर रहे हैं। भारत को अब जीत के लिए सिर्फ 20 रन की जरुरत है। 24 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 157/4, दीपक हूडा (17*), सूर्यकुमार यादव (22*)
07:11 PM, 06-Feb-2022

भारत को जीत के लिए 40 रन की दरकार

भारतीय टीम जीत की तरफ तेजी से बढ़ रही है। सूर्यकुमार यादव और दीपक हूडा इस वक्त क्रीज पर हैं और टीम के स्कोर को आगे बढ़ा रहे हैं। 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 137/4, सूर्यकुमार यादव (13*), दीपक हुड्डा (7*)

07:08 PM, 06-Feb-2022

ऋषभ पंत रन आउट

भारत ने ऋषभ पंत के रूप में अपना चौथा विकेट गंवा दिया है। पंत 11 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए। सूर्यकुमार यादव की स्ट्रेट ड्राइव पर गेंदबाज जोसेफ ने गेंद की दिशा में अपना पैर लगाया और फिर गेंद जाकर विकेट पर लगी, पंत क्रीज से बाहर थे इसलिए उन्हें वापस जाना पड़ा।
06:46 PM, 06-Feb-2022

भारत के 100 रन पूरे

भारतीय टीम ने अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं। हालांकि टीम ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के महत्वपूर्ण विकेट भी गंवाए हैं। इशान और पंत इस वक्त क्रीज पर हैं और भारत को जीत के लिए 76 रनों की जरुरत है। 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 101/2, इशान किशन (20*), ऋषभ पंत (5*)
06:39 PM, 06-Feb-2022

भारत को दोहरा झटका

अल्ज़ारी जोसेफ़ ने भारतीय टीम को एक ही ओवर में दिए दो बड़े झटके। उन्होंने सबसे पहले रोहित को पहली गेंद पर 60 रन के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया और इसके बाद पांचवीं गेंद पर विराट को केमार रोच के हाथों कैच कराया। 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 93/2, ऋषभ पंत (0*), इशान किशन (17*)
06:26 PM, 06-Feb-2022

रोहित का अर्धशतक पूरा

कप्तान रोहित शर्मा ने लगाया अपना 44वां वनडे अर्धशतक। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की।
06:23 PM, 06-Feb-2022

पहला पावरप्ले समाप्त

रोहित शर्मा ने पहले पावरप्ले के आखिरी ओवर में 15 रन जड़े। उन्होंने केमार रोच के ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाया। 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 67/0, रोहित शर्मा (46*), इशान किशन (14*)

06:10 PM, 06-Feb-2022

भारत के 50 रन पूरे

रोहित शर्मा और इशान किशन ने मिलकर भारत को एक मजबूत शुरुआत दिलाई है। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 50 रन से अधिक की साझेदारी कर ली है। 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 52/0, इशान किशन (14*), रोहित शर्मा (31*)
06:00 PM, 06-Feb-2022

गेंदबाजी में बदलाव

वेस्टइंडीज ने अपनी गेंदबाजी में पहला बदलाव करते हुए अल्ज़ारी जोसेफ़ को लगाया है।
05:54 PM, 06-Feb-2022

रोहित के बल्ले से तीसरा चौका

पांच ओवर के खेल में भारतीय टीम की तरफ से तीन चौके आए हैं और तीनों ही रोहित के बल्ले से निकले हैं। 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 26/0, रोहित शर्मा (18*), इशान किशन (4*)
05:51 PM, 06-Feb-2022

भारत की सधी हुई शुरुआत

ईशान किशन और रोहित शर्मा रन बनाने में कोई जल्दबाजी नहीं दिखा रहे हैं और अपनी पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ा रहे हैं। चार ओवर के बाद भारत का स्कोर: 18/0, इशान किशन (3*), रोहित शर्मा (11*)
 
05:36 PM, 06-Feb-2022

भारत की बल्लेबाजी शुरू

भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पारी की शुरुआत की है जबकि वेस्टइंडीज की तरफ से केमार रोच ने नई गेंद संभाली है।
04:46 PM, 06-Feb-2022

IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज 176 रन पर ऑलआउट

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की पारी 43.5 ओवर में 176 रन पर सिमट गई। भारत के स्पिनर युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर के आगे विंडीज बल्लेबाजों की एक न चली। चहल ने चार और सुंदर ने तीन विकेट झटके। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा को दो और मोहम्मद सिराज को एक विकेट मिला। 

वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। 45 रन के स्कोर पर विंडीज ने तीन विकेट गंवा दिए थे। शे होप (8), ब्रैंडन किंग (13) और डैरेन ब्रावो (18) रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद निकोलस पूरन (18 रन) और शामराह ब्रुक्स (12 रन) भी कुछ खास नहीं कर सके। कप्तान कीरोन पोलार्ड और अकील हुसैन शून्य पर आउट हुए। जेसन होल्डर ने जरूर शानदार पारी खेली और 71 गेंदों पर 57 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने फैबियन एलेन के साथ आठवें विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी की। एलेन 29 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, अल्जारी जोसेफ 13 रन बना सके।

Related Articles

Back to top button