नई दिल्ली India Mobile Congress । कोरोना संकट काल में अधिकतर आयोजन इन दिनों वर्चुअल तरीके से हो रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अधिकतर आयोजन में वर्चुअली हिस्सा ले रहे हैं। इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को टेलिकॉम इंडस्ट्री के कार्यक्रम इंडिया मोबाइल कांग्रेस (India Mobile Congress) में वर्चुअल तरीके से अपना उद्घाटन भाषण देंगे। सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) ने सोमवार को यह जानकारी सार्वजनिक की। मौजूदा कोरोना वायरस महामारी के चलते इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) का चौथा संस्करण ऑनलाइन ही आयोजित होगा। प्रधानमंत्री के अलावा इसमें मोबाइल उद्योग से जुड़ी कई नामी हस्तियां भी शामिल होंगी।
COAI ने बताया कि इंडिया मोबाइल कांग्रेस के उद्घाटन समारोह में दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद, संचार राज्य मंत्री संजय धोत्रे और दूरसंचार सचिव अंशु प्रकाश भी हिस्सा लेंगे। इंडिया मोबाइल कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से जानकारी दी गई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2020 के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम मंगलवार सुबह 9.45 मिनट पर शुरू होगा। COAI के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी, भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल और Ericsson के प्रमुख (दक्षिण पूर्व एशिया, ओशिआनिया और भारत) Nunzio Mirtillo भी उद्घाटन सत्र में भाग लेंगे।