HOMEJOBSMADHYAPRADESHज्ञान

India Post Recruitment: डॉक विभाग में 250 से ज्यादा भर्तियां, जानें सैलरी, डिटेल

India Post Recruitment: डॉक विभाग में 250 से ज्यादा भर्तियां, जानें सैलरी, डिटेल

India Post Recruitment महाराष्ट्र सर्कल में डाक विभाग ने 250 से अधिक रिक्तियों की घोषणा की है और योग्य भारतीय उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। महाराष्ट्र पोस्टल सर्कल में वर्ष 2020 तक के रिक्त पदों को भरने के लिए ‘स्पोर्ट्स कोटा’ के तहत मेधावी ‘खिलाड़ियों’ की ‘सीधी भर्ती’ हो रही है। इस स्पोर्ट्स कोटे के तहत पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन और मल्टी टास्किंग स्टाफ की सीधी भर्ती के लिए 257 रिक्तियों की घोषणा की है। यदि कोई अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहता है तो आधिकारिक वेबसाइट (www.indiapost.gov.in) पर इस संबंध में विस्तृत जानकारी हासिल कर सकता है –

डाकघरों/एसबीसीओ/प्रशासनिक कार्यालयों/सब-ऑर्डिनेट कार्यालयों में डाक सहायक (पीए)

– रेलवे मेल सेवा कार्यालयों में छंटनी सहायक (एसए)

डाकघरों में डाकिया (पीएम)/रेलवे मेल सेवा कार्यालयों में मेल गार्ड

– प्रशासनिक कार्यालयों / डाकघरों / रेलवे मेल सेवा कार्यालयों में मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस)

India Post Recruitment 2021: Vacancy details

डाक सहायक – 93 पद

छंटाई सहायक – 09 पद

डाकिया – 113 पद

मल्टी-टास्किंग स्टाफ – 42 पद

इंडिया पोस्ट भर्ती 2021 के लिए आयु सीमा

पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट पद के लिए 27 नवंबर, 2021 को उम्मीदवार की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। डाकिया पद के लिए 27 नवंबर, 2021 को उम्मीदवार की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं मल्टी-टास्किंग स्टाफ पद के लिए 27 नवंबर, 2021 को उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

ये होगी सैलरी

पोस्टल/सॉर्टिंग असिस्टेंट- 25,500-81,100 रुपये और साथ में भत्ते

पोस्टमैन – पे मैट्रिक्स में लेवल 3 (21,700-69,100 रुपये) के साथ स्वीकार्य भत्ते

मल्टी-टास्किंग स्टाफ – पे मैट्रिक्स में लेवल 1 (18,000-56,900 रुपये) और स्वीकार्य भत्ते

ऐसे करें आवेदन

इंडिया पोस्ट भर्ती 2021 के लिए आवेदन https://dopsportsrecruitment.in पर ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने में तीन चरण होंगे। योग्य उम्मीदवार 27 नवंबर, 2021 (शाम 6 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button