Indian Nany Sangam-22: भारतीय नौसेना ने युद्धाभ्यास, दुनिया को दिखाई ताकतनिया को दिखाई ताकत ताकत भारत और अमेरिकी नौसेना के बीच संगम युद्धाभ्यास का सातवां संस्करण एक दिसंबर से गोवा में शुरू हो चुका है।
सोमवार को भारतीय नौसेना की पश्चिमी कमान ने बताया कि युद्धाभ्यास में भारतीय नौसेना के मार्को और अमेरिकी नौसेना के सील कमांडोज ने भाग लिया। इस दौरान दोनों सेनाओं ने क्लोज क्वार्टर बैटल, हाई एल्टीट्यूड हाई ओपनिंग कॉम्बैट फ्री-फॉल और कॉम्बैट स्निपिंग स्किल्स में अपने सामरिक कौशल को तेज किया।
बता दें, संगम अभ्यास पहली बार 1994 में आयोजित किया गया था और यह दोनों देशों के बीच एक महत्वपूर्ण सैन्य और कूटनीतिक पहल है, जो उनके बीच विश्वास और दोस्ती को दर्शाता है।