इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी का मुख पत्र IPAP अखबार विमोचित एवं शिव भक्तों, पत्रकारों का सम्मान संपन्न
इंडियन फेड़रेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट - प्रदेश सचिव वैभव बहरे (अंशुल) निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए सम्मानित
जबलपुर। मध्य प्रदेश के राजनीतिक भूमि पर एक बहुत बड़ी रिक्तता है जो दोनों राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के बाद जनमानस की समस्याओं व मध्य प्रदेश के उज्जवल भविष्य और प्रदेश के हितों की लड़ाई लड़ने के लिए सबसे अहम और आवश्यक है। मेरा मानना है कि मध्य प्रदेश के संस्कारधानी से जन्मी इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी यदि मध्य प्रदेश में राजनीतिक और जनता के बीच सक्रिय भूमिका का निर्वहन करेगी तो इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी का भविष्य उज्जवल होगा। आईपीएपी अखबार के शुभारंभ के मौके पर मैं शुभकामनाएं प्रदान करता हूं और आशा करता हूं कि इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी के प्रचार प्रसार एवं संगठन की गतिविधियों को प्रकाशित करने से कार्यकर्ताओं को निरंतर पार्टी की जानकारी प्राप्त होती रहेगी । समाचार पत्र जन समस्याओं को उठाने और उनके निराकरण में अहम भूमिका का निर्माण करते हैं।
उपरोक्त उदगार विगत दिवस इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी के मुख पत्र आईपीएपी अखबार विमोचन के अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि श्री रवि बाजपेयी,प्रधान संपादक, दैनिक हिंदी एक्सप्रेस के द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री सच्चिदानंद शेकटकर ने भी विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी जन आकांक्षाओं पर खरी उतरेगी तो पार्टी को जन समर्थन अवश्य ही मिलेगा। आयोजन के प्रमुख वक्ता श्री सुनील शर्मा ने कहा कि आज राजनीति का व्यवसायीकरण हो गया है, कोई भी व्यक्ति किसी भी राजनीतिक दल के सिद्धांतों और विचारों पर अटल नहीं है केवल वर्तमान के लाभ हानि के अनुसार व्यक्ति पार्टियों में आ जा रहे हैं। यह देश के लिए अत्यंत विचारणीय प्रश्न है कि मतदाता व्यक्ति को वोट करें या पार्टी को ? आज हम आलोचक हैं तो कल हम उसी पार्टी के सदस्य हो जाते हैं । विचारों और नीतियों से लोगों का दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है।
समारोह के विशिष्ट अतिथि अजय त्रिपाठी,संवाद प्रतिनिधि, एबीपी न्यूज ने कहा कि पार्टी और अखबार को में शुभकामनाएं प्रदान करता हूं कि आप अपने उद्देश्यों में सफल हो। इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी के संस्थापक, राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम आईपीएपी अखबार जिसका शुभारंभ हुआ है के प्रधान संपादक पंडित पुरुषोत्तम तिवारी ने बताया कि आईपीए पी बिगत दो वर्षों से देश और प्रदेश में निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है किंतु इसी बीच इस बात की आवश्यकता महसूस हुई कि पार्टी की विचारधारा, पार्टी की गतिविधियां एक जगह पर संकलित होकर प्रकाशित हो जिससे देश भर की पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को पार्टी की गतिविधियों की जानकारी हो सके,इसी उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए आईपीएपी अखबार निकालने का उद्देश्य रखा गया, जिसका आप सभी की उपस्थिति में विमोचन किया गया। आई पीएपी अखबार इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी की प्रगति का एक मजबूत स्तंभ बनेगा ऐसा हमें विश्वास है। मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों ने आईपीएपी अखबार का अनावरण किया।
समारोह के द्वितीय चरण में जबलपुर में आयोजित होने वाले सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा जी के शिव महापुराण कथा के आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले शिव भक्तों का एवं जबलपुर संस्कारधानी के वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान किया गया, जिसमें शरद काबरा उपाध्यक्ष सनातन धर्म महासभा जबलपुर,श्री राम जी अग्रवाल, ओ.पी. बिल्थरिया अध्यक्ष, इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी, इंद्र कुमार अग्रवाल, कार्तिक पांडे ,श्रीमती श्रद्धा तिवारी, मोहन गोस्वामी,विनय उपाध्याय शिवभक्त के रूप में व निलेश रावल डीजियाना ग्रुप, हरिशंकर शर्मा हिंदी एक्सप्रेस, इंडियन फेड़रेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट प्रदेश सचिव वैभव बहरे (अंशुल), अरुण श्रीवास्तव दैनिक अग्रदूत, राहुल पांडे स्वतंत्रमत, परितोष वर्मा, प्रधान संपादक दैनिक जय लोक, अजय दीक्षित नई दुनिया, सुनील साहू जबलपुर एक्सप्रेस, श्री रशीद खान हरिभूमि, श्री संजय सागर न्यूज प्लेटफार्म के साथ अन्य कई लोगों को शाल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
समारोह में इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी के महाकौशल क्षेत्र से उपस्थित पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे जिसमें आईपीएपी की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती अर्चना तिवारी,प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट पन्नालाल त्रिपाठी, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष फूलचंद पटेल, आईपीएपी के सिंधी परिषद के मध्य प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार दासवानी, कटनी जिलाध्यक्ष अनिरुद्ध बजाज, जबलपुर जिलाध्यक्ष ओ पी बिलथरिया, संगठन मंत्री राहुल वर्मा, महामंत्री बलराम श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी अरविंद खरे और अन्य लोग उपस्थित थे। आयोजन का संचालन रीना सिंह ने किया व आभार प्रदर्शन आईपीएपी मध्य प्रदेश उपाध्यक्ष लीलाधर झरिया द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित -डॉ. आनंद तिवारी, बाबू शंकर सोनकर, मुकेश राठौर, योगेन्द्र तिवारी, अनूप कुमार सोनी, श्रीमति ज्योति चौबे, श्रीमती मिथलेश तिवारी, श्रीमती नीता तिवारी, श्रीमती रमा तिवारी, श्रीमती पदमा तिवारी, श्रीमती सीमा तिवारी, श्रीमती मालती उपाध्याय, प्रदीप पाठक, अजय तिवारी, मनीष मिश्रा, डॉ. दिनेश कोष्ठा, हरिओम हजारी, अनुराग खरे, विनोद उमरे, श्रीमती निशा खम्परिया, महेश जाधव महाराष्ट्र युवा अध्यक्ष, शिवांक साहू, श्रीमति आभा दीपक साहू राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा,एडवोकेट अर्पित तिवारी, राजीव तिवारी, सुशील जैन, संदीप नेमा, राजेन्द्र सिंह परिहार,श्रीमति पूजा राय, श्रीमती पूनम राय,श्रीमति कुसुम पालीवाल,श्रीमती ज्योति उपाध्याय, श्रीमती रानू ठाकुर,श्रीमती रानू बाबा, श्रीमती निशा मिश्रा,श्रीमती सरोज मिश्रा, श्रीमती तारा पटेरिया, श्रीमती नेहा दुबे, श्रीमती आरती मिश्रा, श्रीमती आभा दुबे, श्रीमती संगीता दुबे, एडवोकेट अजय दुबे, प्रवीण शर्मा, राघवेन्द्र चौधरी,संदीप नेमा, श्रीमति प्रीति शुक्ला,रमन पालीवाल,बृजबिहारी पालीवाल,मनोज सराफ,आशूतोष शुक्ला,संतोष पटेल,अनुपम शुक्ला कमलेश तिवारी, प्रशांत जैन, श्रीमती साधना जैन आदि उपस्थित रहे।