Indian Railway का अच्छा निर्णय IRCTC चलाने जा रहा 8 मानसून स्पेशल ट्रेन, जानें कब से चलेगी और देखें लिस्ट। भारतीय रेलवे लोगों को राहत देने के लिए सभी सुविधाएं बहाल कर रहा है। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे की ओर से कई ट्रेनों को संचालन शुरू हो चुका है। इसी क्रम में समर स्पेशल ट्रेन भी चलाई गई है, जो उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, गुजरात और अन्य राज्यों के लिए चलाई जा रही हैं। वहीं अब रेलवे मानसून स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है।
भारतीय रेलवे 8 मानसून स्पेशल ट्रेन चलाएगा, जिसमें से कुछ ट्रेन का संचालन 10 जून से की जा चुकी है और कुछ का संचालन होना बाकी है। यह सभी ट्रेने 31 अक्टूबर तक चलेंगी, जो बेंगलुरु, पटना, वास्को-द-गामा, पुणे और एर्नाकुलम के बीच चलेंगी। आइए जानते हैं कौन-कौन सी हैं ये ट्रेनें और कहां के लिए चलेंगी।
- ट्रेन संख्या 16516 कारवार-यशवंतपुर एक्सप्रेस 11 जून से कारवार से चलेगी।
- ट्रेन संख्या 16515 यशवंतपुर-कारवार 10 जून से यशवंतपुर चलाई जा रही है।
- गाड़ी संख्या 16596 कारवार-केएसआर बेंगलुरू डेली एक्सप्रेस 10 जून से कारवार से चलाई गई है।
- ट्रेन नंबर 16595 केएसआर बेंगलुरु-कारवार डेली एक्सप्रेस 10 जून से केएसआर बेंगलुरु से चलाई गई है।
- ट्रेन संख्या 12742 पटना-वास्को-द-गामा साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 11 जून से पटना से चलने वाली है।
- ट्रेन नंबर 12741 वास्को-डा-गामा-पटना साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 15 जून से वास्को-डी-गामा से चलाई जाएगी।
- ट्रेन नंबर 11097 पुणे-एर्नाकुलम पूर्णा एक्सप्रेस 11 जून से पुणे से शुरू होगी।
- ट्रेन संख्या 11098 एर्नाकुलम-पुणे पूर्णा एक्सप्रेस 13 जून से एर्नाकुलम से यात्रा शुरू करेगी।
- कहां से करें टिकट बुकिंग?
अगर आप इन रूटों पर सफर करने वाले हैं और आपको ट्रेन टिकट नहीं मिल रही है तो इन मानसून स्पेशल ट्रेनों में टिकट बुकिंग करा सकते हैं। टिकट बुक कराने के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं।