Indian Railway । कोरोना महामारी के कारण ट्रेनों में बंद हो चुकी कैटरिंग सर्विस को फिर शुरू किया जा रहा है। रेलवे बोर्ड ने रेल यात्रियों के कैटरिंग सेवा की शुरुआत फिलहाल कुछ ट्रेनों में शुरू की है। रेलवे के इस फैसले से रेल यात्रियों को यात्रा के दौरान काफी राहत मिलेगी। समाचार एजेंसी पीटीआई ने जानकारी दी है कि रेलवे ने राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत तेजस और गतिमान ट्रेनों में पके हुए भोजन के साथ खान पान सेवाएं फिर से शुरू करने का फैसला किया है।
Railways have decided to resume catering services with cooked food in Rajdhani, Shatabdi, Duronto, Vande Bharat Tejas and Gatiman trains: Railway Board
— ANI (@ANI) November 24, 2021
कोरोना की पहली लहर के दौरान लगाए गए लॉकडाउन के बाद जब ट्रेनें रद्द की गईं, उसके बाद ट्रेनों के शुरू किए जाने के बाद भी कैटरिंग को बहाल नहीं किया गया। अब रेलवे ने जब फिर से ट्रेनों को सामान्य कर दिया है तो कैटरिंग की सुविधा पुनः बहाल की जा रही है