Indian Railway Board के सदस्य अभिलाष पांडे सहित तीन सदस्यों ने किया मुड़वारा स्टेशन का निरीक्षण Video

Indian Railway Board के सदस्य अभिलाष पांडे सहित तीन सदस्यों ने किया मुड़वारा स्टेशन का निरीक्षण

Indian Railway Board कटनी के तीनों रेल स्टेशनों में सुविधाओं की कोई कमी नहीं होगी। आने वाले समय मे जो भी सुविधाएं आवश्यक होंगी वह पूरी की जाएंगी। सरकार का लक्ष्य रेल यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करना है। यह बात कल केंद्रीय रेल उपयोगकर्ता बोर्ड के सदस्य पूर्व भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे ने मुड़वारा स्टेशन के निरीक्षण के दौरान मीडिया से बात करते कहीं।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रामरतन पायल तथा पूर्व महापौर श्री शशांक श्रीवास्तव ने कटनी में विविध सुविधाओं के लिए एक पत्र भी श्री पांडे को सौंपा।


रेलवे बोर्ड द्वारा गठित यात्री सुविधा समिति के सदस्य बुधवार को कटनी पहुंचे। इस समिति में तीन सदस्यीय टीम रही। इसमें डॉ. अभिलाष पांडेय जबलपुर, विभाष वनी छत्तीसगढ़, कैलाश लक्ष्मण वर्मा मुंबई से पहुंचे।


भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ने बताया कि जबलपुर मार्ग से सिहोरा होते मुड़वारा स्टेशन पहुंचे। लगभग डेढ़ घंटे तक निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। बुकिंग हाल, प्लेटफॉर्म एक, यात्री प्रतिक्षालय, फुट ओवर ब्रिज, प्लेटफार्म क्रमांक 4-5 का जायला लिया।

 

यात्रियों की सुविधाएं देखीं

मुड़वारा स्टेशन में पंखे लगे थे वहां पर पर्याप्त संख्या में बेंच नहीं थे, जिसको लेकर चिंता जाहिर की। वॉटर कूलरों को बदलने कहा। प्लेटफार्मों में रैम्प बनाए जाने को कहा। ट्रेन इंडीकेटर बढ़ाए जाने कहा। इसके बाद कंटनी जंक्शन पहुंचे। यहां पर बुकिंग काउंटर पहुंचे। फेयर डिस्प्ले बोर्ड बंद मिले उस पर नाराजगी जाहिर की, तत्काल चालू कराने कहा। टीआरएस शेड को देखा। लाइन में पार्टिशन करने कहा। स्टेशन में सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे बढ़ाने कहा। दिव्यांग यात्रियों के लिए भी व्यवस्था देखी। वीआइपी रूम, वेटिंग रूम, रिटायरिंग रूम, डिप्टी एसएस कॉमर्शियल ऑफिस, एफओबी प्लेटफार्म क्रमांक 5, आरपीएफ थाना, एस्केलेटर का भी निरीक्षण किया। आरपीएफ थाना में सीसीटीवी कैमरा देखा। कैटरिंग काउंटर से जनता खाना लेकर खाया व गुणवत्ता देखी।

इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री रामरतन पायल, पूर्व महापौर श्री शशांक श्रीवास्तव, मृदुल द्विवेदी, आशुतोष शुक्ला, आशीष कंदेले, ब्रजमोहन गट्टानी, दीपक तिवारी, दिनेश भदौरिया, हर्ष पांडे, मयंक गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, अवकाश जायसवाल, नीरज दुबे, अजय माली, अक्षय श्रीवास्तव, लखन साहू, आशीष जलोन्हा आदि उपस्थित थे।


रेल अधिकारियों में एरिया मैनेजर प्रिंस विक्रम, डीसीएम एसके श्रीवास्तव, आरपीएफ असिस्टेंड कमांडेंट जेपी मिश्रा, एइएन राकेश सिंह, स्टेशन प्रबंधक मुड़वारा संजय दुबे, स्टेशन प्रबंधक कटनी वीके शर्मा आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version