indian railway E Ticket जबलपुर में RPF ने अवैध रूप से ई-रेल टिकटों का व्यापार करने वाले 3 व्यक्तियों गिरफ़्तार किया गया है। इनके पास से 225 टिकट मिले जिनकी कीमत करीब ढाई लाख रूपए है।
RPF थाना प्रभारी इरफान मंसूरी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि मझौली में ई-रेल टिकटों का व्यापार किया जा रहा है। सूचना पर टीम द्वारा दबिश देकर मझौली निवासी मनोज पटेल, दीपक विश्वकर्मा व चंद्रप्रकाश कोष्टा पर कार्रवाई की गई। इनसे 225 ई-टिकट व कम्प्यूटर उपकरण भी जब्त किए गए हैं।
दावा है कि यह तीनों आरोपी मझौली क्षेत्र में पिछले डेढ़ वर्ष से अवैध रूप से रेलवे टिकट बनाने का कार्य कर रहे थे जिसकी जानकारी RPF को मिल रही थी जिसके बाद आरपीएफ ने इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 225 ई टिकट की कीमत ढाई लाख रुपए की रिकवरी भी की गई है। आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।