IRCTC भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से अब यात्रियों के लिए बड़ी राहत देने की तैयारी हो रही है। अब यात्रियों को सफर करने के लिए रिजर्वेशन टिकट लेना अनिवार्य नहीं होगा। कुछ यात्री बिना रिजर्वेशन के भी सफर कर सकते हैं। हालाकि यह व्यवस्था कुछ ही ट्रेनों में शुरू की जा रही है। क्योंकि रेलवे ने एक निश्चित रूटों पर यात्रियों को चालू टिकट पर सफर करने की अनुमति देने जा रही है। यात्री इसका फायदा एक जनवरी से उठा सकते हैं।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ट्रेनों से चालू टिकट पर सफर करना बंद हो गया था। लेकिन अब इसे फिर से चालू करने की योजना सरकार ने बना ली है। जिससे अब कोरोना संक्रमण से पहले की तरह जनरल डिब्बों में अनारक्षित टिकट पर भी यात्रा की जा सकेगी। हालाकि फिर से कोरोना के नए वेरियंट वायरस ओमिक्रॉन की संख्या बढ़ रही है, जिससे अन्य चीजों को लेकर चिंता बनी हुई है।
नए साल पर शुरू होगी सुविधा
भारतीय रेलवे की ओर से नए साल पर चालू टिकट पर सफर करने की सुविधा दी जा रही है। यानी कि अब अगर आप बिना रिजर्वेशन टिकट नहीं लेना चाहते हैं तो चालू टिकट पर यात्रा कर सकते हैं। चूकि यह टिकट चालू होगी इस कारण से इसके दाम में भी कमी होगी यानी कि आप कम दाम के टिकट पर सफर कर सकेंगे।
इन ट्रेनों में चालू टिकट पर सफर कर सकेंगे
- ट्रेन नंबर-12531 पर गोरखपुर से लखनऊ के बीच D12-D15 और DL1 कोच में सफर कर सकेंगे
- ट्रेन संख्या-12532 में लखनऊ से गोरखपुर के बीच में D12-D15 और DL1 कोच में सफर
- ट्रेन संख्या-15007 में आप वाराणसी सिटी-लखनऊ के बीच D8-D9 में बिना रिजर्वेशन के सफर कर सकते हैं।
- ट्रेन संख्या 15008 में लखनऊ से वाराणसी सिटी के बीच D8 और D9 में चालू टिकट में सफर कर सकेंगे।
- ट्रेन संख्या-15009 में गोरखपुर-मैलानी में कोच संख्या D6-D7 DL1 और DA2 में यात्रा कर सकते हैं।
- ट्रेन नंबर-15010 में मैलानी-गोरखपुर के बीच में आप D6-D7 DL1 और DL2 कोच में सफर कर सकेंगे।
- ट्रेन नंबर-15043 में लखनऊ-काठगोदाम के बीच D5-D6 DL1 और DL2 कोच में यात्रा क सकते हैं।
- ट्रेन नंबर-15044 में काठगोदाम-लखनऊ के बीच के यात्री D5-D6 DL1 और DL2 कोच में यात्रा कर सकते हैं।
- ट्रेन नंबर-15053 में छपरा-लखनऊ के बीच D7-D8 कोच में यात्रा कर पाएंगे।
- ट्रेन नंबर-15054 में लखनऊ-छपरा के बीच D7-D8 कोच में यात्रा कर सकते हैं।
- ट्रेन नंबर-15069 में गोरखपुर-ऐशबाग के बीच D12-D14 और DL1 कोच में सफर कर सकते हैं।
- ट्रेन नंबर-15070 में ऐशबाग-गोरखपुर के बीच आप कोच D12-D14 और DL1 में यात्रा कर सकते हैं।
- ट्रेन नंबर-15084 में फर्रुखाबाद-छपरा D7-D8 कोच में बिना रिजर्वेशन टिकट की यात्रा।
- ट्रेन नंबर-15083 में छपरा-फर्रुखाबाद का सफर आप D7-D8 कोच में कर सकते हैं।
- ट्रेन नंबर-15103 में गोरखपुर-बनारस के बीच आप D14-D15 में सफर कर सकेंगे।
- ट्रेन नंबर-15104 बनारस-गोरखपुर के बीच D14-D15 कोच में सफर कर सकेंगे।
- ट्रेन नंबर-15105 में छपरा-नौतनवा के बीच D12-D13 कोच में सफर ।
- ट्रेन नंबर-15106 में नौतनवा-छपरा के बीच D12-D13 कोच में यात्रा कर सकते हैं।
- ट्रेन नंबर-15113 में गोमती नगर-छपरा कचेरी के बीच D8-D9 में यात्रा।
- ट्रेन नंबर-15114 में छपरा कचेरी-गोमती नगर के बीच D8-D9 कोच में यात्रा कर सकते हैं।